देश – विवेक ओबरॉय को मिली अंडरवर्ल्ड से धमकियां, क्या सलमान खान थे वजह? एक्टर ने किया बड़ा खुलासा #INA
Vivek Oberoi Death Threat From Underworld: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना काफी ज्यादा मुश्किल है. एक फिल्म कलाकार को ऊंचाईयों तक पहुंचा सकती है और एक गलती उनका करियर बर्बाद भी कर सकती है. आज हम विवेक ओबरॉय की बात कर रहे हैं, जो कभी बॉलीवुड के सुपरस्टार बन सकत थे, वो फिल्मी परिवार से भी आते हैं. लेकिन सलमान खान (Salman Khan) संग उनकी दुश्मनी ने उनका करियर बर्बाद कर दिया. इतना ही नहीं एक्टर को अंडरवर्ल्ड से जान से मारने की धमकियां भी मिली थी. एक्टर ने खुद इस बारे में कई बड़े खुलासे किए, चलिए जानते हैं.
विवेक को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकियां
एक पॉडकास्ट में एक्टर विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi) ने अपनी उन मुश्किल दिनों को याद किया. जब उन्हें अंडरवर्ल्ड से भी धमकियां आती थीं. एक्टर ने कहा- ‘एक वक्त था जब करियर को लेकर मैं परेशानी में था. बहुत सारी चीजें हुई थीं। लोगों पर बाहर से प्रेशर आता था कि वो मुझे फिल्म में साइन न करें. बहुत सारी चीजें हुई थीं. इस वजह से मुझे फाइनेंशियल प्रॉब्लम भी आई थी. यहां तक की मुझे अंडरवर्ल्ड से फोन आते थे. मुझे धमकाया जाता था. ऐसे मैंने अपनी जिंदगी में पहले कभी एक्सपीरियंस नहीं किया था. काफी चीजें एकसाथ हो रही थीं. मेरे पिता फोन पिक करते, उन्हें धमकी मिलती. मां के साथ भी ऐसा होता था. मुझे परिवार के लिए डर लगता था.’
क्या सलमान खान थे वजह?
विवेक ने सलमान खान (Salman Khan) संग अपने झगड़े और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) संग अपने रिलेशनशिप का जिक्र भी किया. हालांकि उन्होंने सलमान या फिर ऐश्वर्या का नाम नहीं लिया. एक्टर ने कहा- ‘तब मैं अपने रिलेशनशिप की वजह से भी दुखी थे. ये एक इमोशनल रिस्पॉन्स था. मैं यंग था. बाद में मुझे इसके खामियाजे के बारे में मालूम पड़ा. मैं अपने एक्शन का भुगतान कर रहा था. इसमें मुझे कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन मैं अपने पेरेंट्स के लिए चिंतित था. क्योंकि उन्हें धमकाया जा रहा था. शुरुआत में हमने सोचा ये फेक कॉल्स हैं. लेकिन बाद में पुलिस ने कंफर्म किया कि ये धमकियां रियल थीं. धमकी देते हुए कहा जाता था कि टुकड़े कर देंगे.’
ये भी पढ़ें- अंबानी परिवार के बेटे-बहू की स्टाइल की दुनिया हुई दीवानी, 2024 में अनंत-राधिका ने बनाया ये रिकॉर्ड
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.