देश – क्या सच में लीक हुआ था BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का पेपर? आई इस पर लेटेस्ट अपडेट #INA

BPSC 70वीं की परीक्षा 13 दिसंबर को समाप्त हो गई. हालांकि परीक्षा में स्टूडेंट्स ने कई आरोप लगाए और जमकर हंगामा किया. उम्मीदवारों का कहना है कि पेपर लीक हुआ है. परीक्षा में कई तरह की लापरवाही की गई है. किसी ने कहा है कि समय पर सवाल नहीं बांटे गए, किसी ने कहा कि परीक्षा में आधे घंटे की देरी से बांटे गए. अब इन सभी आरोपों पर बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने कहा है कि सेंटर पर पेपर लीक नहीं हुआ है. ये जो अफवाहें आ रही है वो बिल्कल निराधार है. 

आखिर क्यों लगा लीक होने का आरोप?

हालांकि बीपीएससी ने ये भी कहा है कि परीक्षा को लेकर उठ रहे कैंडिडेट्स के हर सवाल की जांच बीपीएससी करेगा. बीपीएससी परीक्षा के लिए कुल 912 सेंटर बनाए गए थे. सिर्फ एक ही सेंटर पर उम्मीदवारों ने हंगामा किया था. उन्होंने कहा कि पेपर लीक को लेकर किसी ने अफवाह फैलाई है. जिसके बाद कुछ उम्मीदवारों ने हंगामा शुरू कर दिया था, जबकि हकिकत में ऐसा कुछ नहीं हुआ है.

पटना के डीएम ने बताया कि एक एग्जाम सेंटर में हॉल में कुल 273 उम्मीदवारों के बैठने की व्यवस्था की गई थी और सभी उम्मीदवारों हॉल में मौजूद थे. लेकिन वहां केवल 192 क्वेश्चन पेपर का बॉक्स ही खोला गया था. फिर बाद में दूसरी हॉल में क्वेश्चन पेपर को मंगवाया गया था. जो सील्ड पैक थे. इसी को लेकर कुछ परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया. उन्होंने भी कहा कि परीक्षा में कोई भी पेपर लीक नहीं हुआ है. 

इतने उम्मीदवार हुए थे एग्जाम में शामिल

बिहार के बीपीएससी परीक्षा में करीब 4 लाख 83 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जहां पर उम्मीदवारों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाया था वहां 12 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे. ये परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ें-BPSC की परीक्षा में जिसे लेकर पूछा गया सवाल, एग्जाम सेंटर में खुद दे रही थी परीक्षा

ये भी पढ़ें-Navodaya School: नवोदय स्कूल में एडमिशन की परीक्षा 18 जनवरी को, तैयारी कर लें तेज

ये भी पढ़ें-REET 2024: कल से शुरू होने वाली है रीट की परीक्षा के लिए आवेदन, इन डॉक्यूमेंट्स को रख लें अपने पास


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News