देश – मौसम : बर्फबारी से कश्‍मीर के पहाड़ों में माइनस 20 ड‍िग्री तक ग‍िरा पारा, घाटी में अभी भी सूखा #INA

Weather News: पहाड़ों में मौसम की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है ज‍िसने पहाडों में मौसम के पारे को ग‍िरा द‍िया है. श्रीनगर में ठंड की वजह से पारा तो ग‍िरा लेक‍िन बर्फबारी के ल‍िए अभी घाटी को और इंतजार करना पड़ रहा है.  

कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों में कल फिर से बर्फबारी हुई जिसकी वजह से पारा लुढ़ककर -9 तक चला गया. जहां श्रीनगर में आज सोमवार को टेंपरेचर -3.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया वहीं गुलमर्ग में  पारा – 9 ड‍िग्री तक लुढ़क गया. जोजिला में माइनस 20 डिग्रीस सेल्सियस टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया. 

ये भी पढ़ें: Bashar al assad: सीरिया के राष्ट्रपत‍ि पैलेस में घुसी पब्‍ल‍िक, फर्नीचर की लूट…बाइक पर कीमती सामान लादकर भाग रहे लोग

कश्मीर घाटी के गुलमर्ग में हुई बर्फबारी

कश्मीर घाटी के गुलमर्ग, बांदीपोरा, गुरेज, सिंथन टॉप, पीर की गली, सोनमर्ग और दूध पथरी जैसे इलाकों में रव‍िवार को बर्फबारी हुई और उसके बाद प्रशासन ने गुरेज बांदीपोरा रोड, सिंधन किश्तवाड़ रोड और मुगल रोड को सावधानी के तौर पर बंद कर दिया. 

मैदानी इलाकों को बर्फबारी का इंतजार 

कश्‍मीर के पहाड़ी इलाकों में तीन-चार बार बर्फबारी देखने को मिली है लेकिन कश्मीर घाटी के जो मैदानी इलाके हैं उनमें अभी तक बर्फबारी या बारिश नहीं हुई और एक ड्राई स्पेल यहां पर चल रहा है. यह ड्राई स्‍पेल घाटी के लोगों के लिए काफी चिंता का विषय बन चुका है.मौसम विभाग का कहना है कि अगले आने वाले दिनों में कश्मीर घाटी में और बर्फबारी होगी. इसके बाद जो पारा है वह इससे भी नीचे लुढ़क जाएगा. 

यह भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड, इन राज्यों में आज भी बरसेंगे बदरा

शिमला और उत्तराखंड में भी सीजन की पहली बर्फबारी

बता दें क‍ि कश्‍मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और उत्तराखंड में भी सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई. उत्तराखंड के बद्री-केदार समेत चारों धाम और आसपास की चोटियों पर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई. इसके अलावा हर्षिल, लोखंडी, सुक्की टाप, औली समेत अन्य चोटियों पर भी हिमपात हुआ. वहीं हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति और चंबा में भी रव‍िवार को बर्फबारी हुई. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News