देश – Weather Update: दिल्ली-NCR में ठंड ने दिखाए तेवर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का हाल #INA
कश्मीर के मैदानी इलाकों मे गुरुवार को पहली बर्फबारी के बाद से पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. खासकर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में तापमान गिर गया है. वहीं दक्षिण भारत के कई भागों में बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. दिल्ली में गुरुवार को बीते तीन वर्षों में दिसंबर सबसे सर्द रहा है. यहां पर पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हालांकि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: India Russia ने ‘तेल के खेल’ में फिर कर दिया बड़ा खेला, सबसे बड़ी डील कर रच दिया इतिहास, ताकता रह गया अमेरिका!
दिल्ली में तापमान गिरा
पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर राजधानी दिल्ली में देखा जा रहा है. यहां पर पारा लगातार लुढ़क रहा है. यहां पर आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक दर्ज किया गया है. दिल्ली में सुबह के समय हल्के कोहरे की चादर दिखाई दे रही है. लोगों के घरों में अलाव और हीटर देखे जा रहे हैं.
अभी बनी रहेगी शीतलहर की स्थिति
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले सप्ताह में उत्तर भारत के कुछ भागों में शीत लहर के हालात बने हुए हैं. विभाग ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है. इसके कारण पारा और गिरेगा. इसके साथ ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग ने यूपी, बिहार, झारखंड सहित अलग-अलग राज्यों में शीतलहर को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने का आदेश दिया है.
उत्तर भारत में शीत लहर की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ भागों में 16 दिसंबर तक शीतलहर के हालात बनने की संभावना बनी हुई है. राजस्थान के कुछ भागों में 16 दिसंबर तक शीतलहर के हालात बने रहने वाले हैं. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में शीत लहर के हालात बने रहेंगे. वहीं जम्मू, कश्मीर, लद्दाख में 16 दिसंबर तक ऐसे हालात जारी रहेंगे.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.