देश – Weather Update: सर्द हवाओं से कांपा दिल्ली-एनसीआर, पहाड़ों पर हिमपात जारी, उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट #INA

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. जिसका असर पूरे उत्तर भारत पर दिखाई दे रहा है. दिल्ली-एनसीआर भी ठंड की चपेट में हैं. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर भारत में अगले चार दिनों तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. उधर आधे हिमाचल प्रदेश में तापमान शून्य से नीचे चला गया है, जबकि कश्मीर घाटी भी तापमान माइनस से नीचे बना हुआ है. जबकि ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है.
जम्मू संभाग में टूटा ठंड का रिकॉर्ड
वहीं जम्मू संभाग में ठंड का पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया है. लेह-लद्दाख में हाड जमा देने वाली ठंड पड़ रही है. जबकि हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में भी तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके चलते कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो गया है. इसी के साथ मौसम विभाग ने अगले चार दिनों यानी 15 दिसंबर तक उत्तर भारत में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें: Bihar: ‘मुस्लिम समुदाय से होगा एक डिप्टी सीएम’, कांग्रेस नेता ने किया बड़ा दावा
माइनस से नीचे चल रहा हिमाचल का तापमान
वहीं हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तापमान माइनस से नीचे बना हुआ है. मंगलवार रात लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, ऊना और बिलासपुर के कई इलाकों में तापमान माइनस में दर्ज किया गया. जबकि हमीरपुर और सोलन में न्यूनतम तापमान शून्य के करीब दर्ज किया गया. वहीं राज्य के अन्य इलाकों में तापमान तीन से चार डिग्री के बीच बना हुआ है. इस दौरान राज्य के ताबो में सबसे कम न्यूनतम तापमान माइनस 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: 12 December 2024 Ka Rashifal: इन 4 राशि वाले जातकों पर आज बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा, जानें अन्य राशियों का हाल!
पश्चिम बंगाल में दिख रहा कोहरे का असर
उधर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कोहरे का असर दिखाई दे रहा है. जहां कोहरे के चलते कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. इसके साथ ही कोलकाता आने वाली चार उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है. इनमें तीन घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान शामिल है. यही नहीं कोहरे के चलते राज्यपाल सीवी आनंद बोस की यात्रा को भी रद्द किया गया है. उन्हें बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से फरक्का जाना था लेकिन घने कोहरे के चलते दृश्यता कम होने की वजह से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया.
ये भी पढ़ें: AI इंजीनियर की मौत मामले में आया अपडेट, बेंगलुरु पुलिस जांच के लिए पहुंची जौनपुर
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.