देश – Weather Update: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी के बीच IMD ने जारी किया अलर्ट #INA

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में ठंड धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में तेजी से पारा गिर रहा है. जिसके चलते आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश समेत समूचे मैदानी इलाकों में हाड़ जमाने वाले ठंड पड़ने की संभावना है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बर्फबारी के चलते हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में भी तापमान गिरने लगा है और लोगों को ठंड सताने लगी है.

आने वाले दिनों में गिरेगा पारा

बता दें कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में इनदिनों बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते मैदानी इलाकों में लगातार पारा गिर रहा है. हालांकि अभी तक लोगों को सिर्फ सुबह और शाम को ठंड सता रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में तापमान गिरेगा जिसेस ठंड बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Price Hike: महीने के पहले ही दिन लगा महंगाई का झटका, एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम, ये हैं नई कीमतें

मौसम विभाग की मानें तो दिसंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी, लेकिन 15 दिसंबर के बाद इसमें भारी गिरावट होगी. इसके बाद उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू होगी. इस दौरान राज्य के सभी जिलों में ठंड का असर देखने को मिलेगा. इसके बाद यूपी में 15 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, कुलगाम से दो आतंकियों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

दिल्ली में भी पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग की मानें तो इस बार दिल्ली में भी कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. फिलहाल दिल्ली में हल्का कोहरा और धुंध छाई हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इससे पहले दिल्ली में लोधी रोड में न्यूनतम तापमान सबसे कम 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सुबह के समय हल्का कोहरा भी नजर आया.

ये भी पढ़ें: ‘मैं फेमस हूं, फिर भी मुझे घर नहीं…’कल्कि ने बताया, अनुराग कश्यप से तलाक के बाद मुंबई में ऐसी गुजरी जिंदगी

जम्मू-कश्मीर में जमकर हो रही बर्फबारी

पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और गुलमर्ग में जमकर बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो एक दिसंबर तक उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होगी. यह सिलसिला सोमवार तक जारी रहेगा. इसके बाद 4-6 दिसंबर तक यहां मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि 7 दिसंबर से अगले दो दिनों तक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News