देश – Weather Update: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में ताजा बर्फबारी से गिरा पारा, दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर का कहर #INA

Table of Contents

Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी के बाद कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया. इसी के साथ दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर के चलते लोग कांपने लगे. पश्चिमी हिमालयी राज्यों में पिछले तीन दिनों से जारी हिमपात से पारा लुढ़कता जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के कम से कम सात जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है. लाहौल-स्पीति के ताबो में यह शून्य से 12.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है.

कश्मीर घाटी के ज्यादातर क्षेत्रों में सोमवार की रात इस मौसम की सबसे सर्द रात के तौर पर दर्ज की गई है. श्रीनगर में रात का तापमान माइनस 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी राज्यों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. इसके परिणामस्वरूप लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं और दैनिक कामकाज पर असर पड़ने लगा है. अभी चार दिन ऐसी ही स्थिति की संभावना है.

मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, उत्तर भारत के ज्यादातर मैदानी इलाकों में औसत न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. हरियाणा के हिसार और राजस्थान के चूरू में सबसे कम 4.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. पश्चिम बंगाल के गंगा किनारे वाले इलाके, झारखंड, सिक्किम, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बुधवार तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है. असम, मेघायलय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 12 दिसंबर तक कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाया रह सकता है. इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में कुछ जहरों पर शीत लहर भी चल सकती है.

हिमाचल में सड़कों पर बढ़ी फिसलन

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. सोमवार रात को सात जिलों का न्यूनतम पारा माइनस में रिकॉर्ड हुआ. प्रदेश में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 5.9 नाहन में दर्ज हुआ. सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. कई जगह पानी के पाइप जम गए हैं. चंबा-किलाड़ वाया सचे जोत मार्ग बंद हो गया है. वहीं, मनाली-लेह मार्ग पर सफर करना खतरनाक हो गया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News