देश – Google Maps में आखिर क्या आ रही खामियां? बरेली में कार नहर में गिरी, बड़ी मशक्कत से बाहर निकला #INA
उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप के कारण एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. गूगल मैप की ओर दिखाए रास्ते पर चलते वक्त एक कार नहर में जा गिरी. इसकी सूचना प्राप्त होते ही पुलिस को खबर मिली. गनीमत यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. मगर सवार लोगों को गंभीर चोट आई हैं. यह मामला बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र का है. यहां पर आज सुबह 6 बजे एक कार कलापुर नहर में समा गई. कार में मौजूद तीन लोग पीलीभीत की ओर जा रहे थे.
तभी बरेली के कस्बा रिठौरा में उनके साथ बड़ा हादसा हो गया. पीड़ितों के अनुसार, उन्होंने अपने गूगल मैप के रास्ते को खोजने के लिए सर्च लगाया था. हम उसी के रास्ते को फॉलो कर रहे थे. तभी कस्वा रिठौरा में उनके साथ यह हादसा हो गया. कार नहर में जा गिरी. मगर नहर में पानी नहीं था.
ऐसा बताया जा रहा है कि कलापुर नहर के गांव बरकापुर तिराहा के नजदीक सड़क का कटान हुआ. इसके कारण कार चालक को इस बात का पता नहीं चला और गाड़ी नहर में पलट गई. इस दौरान कार में सवार तीन लोगों की जान बाल-बाल बच गई. बाद में क्रेन के जरिए पुलिस ने कार को बाहर निकाला.
जीपीएस के सहारे पीलीभीत से निकल रहा था
इस पूरे मामले को लेकर औरैया के निवासी दिव्यांशु का कहना है कि वह कार से जीपीएस के सहारे पीलीभीत से निकल रहा था. इस दौरान मंगलवार की सुबह कलापुर नहर के करीब गांव बरकापुर तिराहा सड़क कटान होने की वजह से उनकी कार पलट गई. इस कारण में तीन लोग सवार थे. ऐसा बताया जा रहा है कि शॉर्टकट को लेकर चालक ने मूल रोड से दूसरी ओर चलाने लगा. इससे कार नहर में जा गिरी. बाद में क्रेन के माध्यम से कार को बाहर निकालवाया गया.
गूगल मैप्स में ऐसे हो रहीं गलतियां
आपकी जानकारी को लेकर यह बता दें कि गूगल मैप्स की वजह से कई बार लोग मुश्किल में पड़ते हैं. मगर ऐसा होता क्या हैं, आइए जानने की कोशिश करते हैं.
नेटवर्क कवरेज का अभाव
सबसे पहला नेटवर्क कवरेज का अभाव है. दूरगम इलाकों या जंगलों में नेटवर्क कमजोर होता है. ऐसे में गूगल मैप्स सही से काम नहीं करता है. इसके कारण लोकेशन अपडेट में देरी होती है. इस कारण रास्ता गलत दिखता है. कभी-कभी गूगल मैप्स पुराना डेटा भी उठाता है. जहां पर पहले जंगल या खेत होते थे, अब वहां पर हाइवे तैयार हो गए हैं. इसे मैप अपडेट नहीं करता है.
गड़बड़ी की वजह से मैप धीरे काम करता है
इसके साथ बैकएंड में किसी तरह की गड़बड़ी की वजह से मैप्स धीरे काम करता है. यह पूरी तरह से बंद हो जाता है. इस तरह भी गूगल मैप गलत लोकेशन को दिखाता है. इस तरह से लोग बीच रास्ते में फंसते हैं और परेशान होते हैं.
खराब रास्ते की जानकारी न होना
कंस्ट्रक्शन क्षेत्र या बंद रास्तों की जानकारी मैप्स पर सही नहीं होती है. इससे परेशानी बढ़ती है. कभी एप में गलत मोड़ को चुनने की वजह से भी लोग गलत रास्ते पर निकल पड़ते हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.