देश – Google Willow: क्या है गूगल विलो, 30 साल पुराने चैलेंज को सॉल्व कर बनाया ‘सुपरब्रेन’, यूं बदलकर रख देगी दुनिया #INA

Google Willow: टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने बड़ा कमाल कर दिया है. उसने 30 साल पुराने चैंलेज को सॉल्व कर एक नई क्वांटम कंप्यूटिंग चिप बनाई है. गूगल ने जिसे विलो (Willow) नाम दिया है. गूगल की इस चिप को ‘सुपरब्रेन’ भी कहा जा रहा है, क्योंकि ये इतनी पावरफुल है कि जिस प्रोब्लम को हल करने में सुपर कंप्यूटर को युगों का समय लगेगा. उसे विलो चिप महज 5 मिनटों में सुलझा देगी. इसे सुपर कंप्यूटर से कई गुना फास्ट बताया जा रहा है. आइए जानते हैं कि गूगल विलो कैसे दुनिया को बदलकर रख देगी. 

जरूर पढ़ें: Bangladesh से India के लिए बुरी खबर, लोमड़ी जैसी चालकी दिखा रही यूनुस सरकार, चीन के साथ मिल चली ये धूर्त चाल!

विलो को लेकर क्या है गूगल का दावा

गूगल ने विलो चिप को लेकर दावा किया है कि ये मुश्किल से मुश्किल गणित की प्रोब्लम को महज 5 मिनटों में हल कर सकती है. वहीं जिस समस्या को हल करने में दुनिया के सबसे तेज सुपरकंप्यूटर को 10 सेप्टिलियन वर्ष लगेंगे. बता दें कि 10 सेप्टिलियन वर्ष ब्रह्मांड की आयु से भी अधिक होती है.

’30 साल की एक प्रॉब्लम को दूर’

वहीं, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक्स पर लिखा कि विलो हमारी नई और बहुत ही एडवास्ड क्वांटम कंप्यूटिंग चिप है.  यह एक ऐसी सफलता है, जो अधिक क्यूबिट का उपयोग करके त्रुटियों को तेजी से कम कर सकती है. ये क्वांटम फिल्ड की 30 साल की एक प्रॉब्लम को दूर करता है.

जरूर पढ़ें: DRDO ने उड़ाई दुनिया की नींद, बना रहा ऐसा हथियार-दुश्मनों पर बरसाएगा मौत, चीन ही नहीं रूस-अमेरिका भी हैरान!

क्या है गूगल विलो (What is Google Willow)

विलो गूगल की नई क्वाटंम चिप है. यह नेक्स्ट जनरेशन चिप है, जिसे ‘सुपरब्रेन’ भी कहा जा रहा है. इसे गूगल की सैंट बारबरा स्थित क्वांटम लैब में बनाया गया है. 

जरूर पढ़ें: India के लिए Israel ने लगा दी Bangladesh की क्लास, पूरी दुनिया को सुनना चाहिए दिया ऐसा बयान, यूनुस सरकार सन्न!

विलो: कैसे बदलेगी दुनिया? 

गूगल की विलो चिप क्वांटम कंप्युटिंग की दुनिया को पूरी तरह से बदलकर रख देगी. इससे इस क्षेत्र में कई फायदे होंगे. ऐसा दावा किया जा रहा है कि विलो चिप की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), दवाओं, फ्यूजन एनर्जी, एनर्जी सिस्टम और रिसर्च सेक्टर में काफी मदद मिलेगी. इस तरह ये इंसानों के लिए बड़ी ही मददगार साबित होगी.   

जरूर पढ़ें: Mirror Bacteria: लैब में गलती से बन गया ‘कोरोना का बाप’, जानें क्या है मिरर बैक्टेरिया, इंसानों का होगा खात्मा!



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science