देश – जहां भारत, वहीं होगा दुनिया का ध्रुवीकरण, CM Yogi ने कह दी बड़ी बात #INA
CM Yogi Adityanath: गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद (MP) के 92वें संस्थापक समारोह की शुरुआत सुबह 9.30 बजे से हो चुकी है. इस दौरान कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे. जहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर से अखंड ज्योति रथ को भी रवाना किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने बड़ी बात कह दी.
जहां भारत, उधर होगा ध्रुवीकरण- योगी
उन्होंने कहा कि आज भारत जिधर है, उधर ही दुनिया का ध्रुवीकरण होगा. भारत के बिना किसी देश का ध्रुवीकरण की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. आज दुनिया के सामने मानवता की चुनौती बनी हुई है. इन सबके बीच हमारा देश एक विकास का प्रतीक बन चुका है. आगे सीएम योगी ने कहा कि आजादी के शताब्दी महोत्सव तक हम विकसित देश बन चुके होंगे.
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा की 74 फैक्ट्रियों पर जल्द लगने वाला है ताला, सामने आई यह बड़ी वजह
MP शिक्षा परिषद समारोह में बोले सीएम योगी
भारत ने यह जी-20 में करके दिखाया है. नए भारत ने खुद को साबित करके दिखाया है और आज देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं. आज हमारा देश 140 करोड़ भारतीय की उम्मीद पर खड़ा उतरा है. बता दें कि सीएम योगी ने यह MP शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन में बोला. कार्यक्रम का आयोजन 10 दिसंबर तक होगा.
800 छात्रों को किया जाएगा सम्मानित
कार्यक्रम के आखिरी दिन कैलाश सत्यार्थी भी पहुंचेंगे. इस दिन नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के हाथों छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. बता दें कि समापन समारोह के दिन करीब 800 छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. इन दिनों यूपी सरकार महाकुंभ 2025 की तैयारी में जुटी हुई है. इसे लेकर लगातार अधिकारियों के साथ बैठक भी हो रही है. 13 जनवरी, 2025 से महाकुंभ का आयोजन शुरू हो जाएगा, जो 26 फरवरी तक चलेगा. महाकुंभ में इस साल 40 करोड़ श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद जताई जा रही है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.