देश – Which Brand Is Best For TV?: भारत में इन शीर्ष टीवी ब्रांड ने जमाया अपना कब्जा! सालों-साल से बने हुए हैं हर घर की पसंद #INA
Which Brand Is Best For TV?: इस लेख में बेस्ट टीवी ब्रांड के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो एलईडी और क्यूएलईडी पैनल के साथ आते हैं और फुल एचडी पिक्चर क्वालिटी देते हैं. इनमें सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 3 HDMI पोर्ट और हार्ड ड्राइव और दूसरे USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट लगे हैं साथ ही वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. इन टीवी का रिफ्रेश रेट भी काफी हाई है, जिससे ब्राइट विज़ुअल्स मिलते हैं. इनमें विज़ुअल्स को 178 डिग्री वाइड व्यू एंगल से देखा जा सकता है, यानी रूम के किसी भी कोने से बैठे आप टीवी शोज़ को आसानी से देख सकते हैं.
मूवीज और वेब सीरीज को देखना पसंद हैं, तो बता दें इन टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, सोनीलिव, हॉटस्टार, यूट्यूब जैसे एप्लीकेशन मिल रहे हैं और इनमें इंटरनेट सर्फिंग करना भी आसान है. इन Best TV In India में मल्टीपल पिक्चर मोड्स और साउंड मोड्स दिए गए हैं, जो कंटेंट की ऑडियो और विज़ुअल्स क्वालिटी को अपग्रेड करते हैं. इनमें हाई रैम और स्टोरेज दी गई है साथ ही ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर दिया गया है. इनमें लगे स्पीकर्स पावरफुल आउटपुट देते हैं साथ ही डॉल्बी साउंड इफ़ेक्ट भी स्मार्ट टीवी में दिया गया है, जिससे आवाज़ आपके चारों तरफ गूंजती है और आपको ऐसा फील आता है कि सिनेमाहॉल में बैठे हैं.
Best beats headphones In India: नई टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगी दमदार साउंड क्वालिटी
Which brand is best for TV? यहां देखें फीचर्स और कीमत की लिस्ट
इन्हें आप रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं या भी अपनी आवाज़ से भी कमांड देकर टीवी के फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं. यूज़र्स ने अपनी तरफ से टॉप रेटिंग्स दी हे साथ ये अच्छी वारंटी के साथ आते हैं. इनका स्टाइलिश डिज़ाइन आपके लिविंग स्पेस को बढ़िया लुक देते हैं. तो देखें Which TV Is Best और जाने कीमत के बारे में.
1. Samsung 32 inches HD Ready Smart LED TV
स्टाइलिश डिज़ाइन वाले स्मार्ट टीवी में में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, सोनीलिव, हंगामा, जियोसिनेमा, ज़ी5, इरोस नाउ, ऑक्सीजन प्ले जैसे एप्लीकेशन का सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें पर्सनल कंप्यूटर, स्क्रीन शेयर, म्यूजिक सिस्टम, कंटेंट गाइड और कनेक्ट शेयर मूवी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 2 HDMI पोर्ट के साथ हार्ड ड्राइव और कई USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 1 USB पोर्ट लगे हैं और इसमें मेगा कंट्रास्ट, प्योर कलर और HD पिक्चर क्वालिटी मिलती है. Samsung TV Price: Rs15,240
2. Sony BRAVIA 43 inches 4K Ultra HD TV
सोनी के इस स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 जैसे सपोर्टेड ऐप्स दिए गए हैं और इस 4K LED टीवी में 4K प्रोसेसर X1, लाइव कलर, 4K X-रियलिटी प्रो, मोशनफ्लो XR 100 और HDR10/HLG जैसे फंक्शन दिए गए हैं, जो वीडियो क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए हैं.
Best TV Brands In India की लिस्ट में शामिल इस मॉडल में 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल दिया गया है जिससे शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है. इस स्मार्ट टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी रेजोल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है. Sony TV Price: Rs39,990
3. LG 55 inches 4K Ultra HD Smart LED TV
एलजी के इस स्मार्ट टीवी में α5 AI 4K Gen6 प्रोसेसर दिया गया है और यह Web ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. स्लिम डिज़ाइन वाला टीवी दिखने में भी काफी स्टाइलिश है. इसमें काफी ज्यादा ब्राइट और वाइब्रेंट कलर मिलते हैं, जिससे यूजर्स को रियलिस्टिक विजुअल का एक्सपीरियंस मिलता है.
अगर आपका सवाल है कि Which TV Is Best तो यह एक बेहतर ऑप्शन है. इसमें एक्टिव एआई ब्राइटनेस कंट्रोल और 4K अपस्केलिंग फीचर दिया गया है. इसमें होम डैशबोर्ड भी है जो आपको पर्सनलाज्ड कॉन्टेंट के साथ गाइड करता है. LG TV Price: Rs42,990
Best Portronics Projector के आगे भूल जाएंगे TV चलाना! घर में ही मिलेगा बड़ी स्क्रीन में थिएटर वाला मजा
4. TOSHIBA 50 inches 4K Ultra HD Smart LED TV
4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन वाल स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट और वॉयस कमांड की सुविधा इसमें मिल रही है, जिससे टीवी को अपनी आवाज़ से कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें ऑडियो इक्वलाइज़र, डॉल्बी डिजिटल और लिप-सिंक एडजस्टमेंट जैसे साउंड फीचर्स मिलते हैं. इसमें VRR और ALLM, MEMC, HLG और HDR 10 जैसे फंक्शन इसमें लगे हैं.
नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो, डिज़नी+हॉटस्टार, सोनीलिव, हंगामा, जियोसिनेमा, ज़ी5, इरोस नाउ जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिलता है साथ ही इस स्मार्ट टीवी में मल्टीपल पिक्चर और साउंड मोड्स मिल रहे हैं. स्मार्ट टीवी में स्लीप टाइमर, ऑन/ऑफ टाइमर और स्क्रीन मिररिंग की सुविधा टीवी में दी गई है. TOSHIBA TV Price: Rs29,999.
5. Hisense 65 inches 4K Ultra HD Smart QLED TV
स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, सोनीलिव, हंगामा, जियोसिनेमा, ज़ी5, इरोस नाउ जैसे ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है साथ ही इसमें डॉल्बी विजन, एचडीआर 10+, एचडीआर10+ एडापेटिव, डॉबली विजन आईक्यू, 4k एचडीआर इमर्सिव, फिल्ममेकर मोड और हाइब्रिड लॉग गामा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
बिल्ट-इन VIDAA वॉयस कंट्रोल, बिल्ट-इन अमेज़न एलेक्सा, टीवी (फ़ार फील्ड) और रिमोट के ज़रिए वॉयस असिस्टेंट, स्क्रीन शेयरिंग, एयरप्ले 2, AI पिक्चर क्वालिटी, स्लीप टाइमर और मीडिया प्लेयर जैसे फीचर्स इसमें दिए गए हैं. Hisense TV Price: Rs64,999
Which brand is best for TV में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.