देश – महाराष्ट्र में किसे मिलेगा गृह मंत्रालय, थोड़ी देर में हो जाएगा साफ; नागपुर में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आज #INA

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल का आज विस्तार होने जा रहा है. नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में होगा. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने इस बीच बताया कि 30 से 32 नेता आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. कल से यानी 16 दिसंबर से राज्य विधानमंडल का एक सप्ताह तक चलने वाला शीतकालीन सत्र भी नागपुर में होगा.

सीएम सहित 43 नेता हो सकते हैं शामिल

महाराष्ट्र की मंत्रिपरिषद में सीएम मिलाकर कुल 43 सदस्य हो सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि भाजपा को 20-21 मंत्री पद मिल सकते हैं. वहीं, शिवसेना को 11-12 और एनसीपी को 9-10 मंत्री पद मिल सकते हैं. महाराष्ट्र में सरकार गठन से पहले कई उतार-चढ़ाव देखे जा चुके हैं. शिवसेना ने कई मौकों पर कहा है कि शिंदे को उनके कद के अनुसार ही पद दिए जाएंगे. हालांकि, सूत्रों का मानना है कि भाजपा ने गृहमंत्रालय मांगा था, जिस पर भाजपा सहमत नहीं हुई है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- महिलाओं को नहीं मिलेगी लाड़की बहिन योजना की इस महीने की किस्त, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी से की मुलाकात

कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणावीस ने राज्य मंत्रिमंडल के लिए 22 मंत्रियों की सूची तैयार की है. एक दिन पहले, उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान, दोनों नेताओं ने प्रदेश में लागू होने वाली योजनाओं और परियोजनाओं पर चर्चा की.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: इस दिन से महिलाओं को मिलने लगेंगे एक हजार रुपये, दिल्ली CM ने दी जानकारी

 महायुति ने 230 सीटों पर दर्ज की जीत

खास बात है कि 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को जारी हुए थे. इसमें महायुति गठबंधन ने 288 सीटों में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की थी. महायुति में शामिल भाजपा प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. भाजपा ने 132 सीटों पर परचम फहाराया. इसके अलावा, एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिली थी. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- खत्म हो गया सस्पेंस: इस दिन होगा महायुति सरकार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह, इतने नेता बनाए जाएंगे मंत्री


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science