देश – पति से झगड़कर अनजान शख्स के घर में घुस गई पत्नी, फिर जो हुआ नहीं कर पाएंगे यकीन! #INA
सोशल मीडिया की दुनिया इतनी बड़ी है कि यहां पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो क्लिप शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को अपनी जान बचाकर किसी अनजान शख्स के घर में एंट्री ले लेती है. सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
प्लीज मेरी मदद करो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आधी रात को एक महिला अनजान शख्स के घर आती है. वो दरवाजे पर आकर नॉक करती है. महिला को देख युवक दरवाजा खोलता है, तभी महिला कहती है कि मैं माफी चाहती हूं कि आपको मैंने परेशान किया है. हमारे पीछे एक अजीबोगरीब आदमी पिछले 10 मिनट से फॉलो कर रहा है. प्लीज आप मेरी हेल्प करें. ये देख युवक तुरंत बिना सोचे महिला की मदद करता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला घर में आकर छिप जाती है. कुछ ही मिनट पर एक शख्स आता है और दरवाजा नॉक करता है. युवक से पूछता है कि क्या यहां मेरी वाइफ आई है? जिसकी आंखें ब्लू हैं.
पक्का है यहां वो नहीं आई?
युवक इस पर कहता है कि नहीं यहां कोई नहीं आया है. शख्स पूछता है कि पक्का ना, यहां वो नहीं आई है. इस पर युवक कहता है कि बिल्कुल नहीं आई है. इसके बाद युवक महिला के पास आता है, तब महिला कहती है कि क्या वो गया? युवक कहता है कि हां वो चला गया है, इस दौरान शख्स युवक के घर के खिड़ी से देखता है. ये देख युवक औऱ महिला के होश उड़ जाते हैं. आगे क्या होता है, ये पता नहीं चल पाया है. हालांकि, ये वीडियो क्लिप किसी फिल्म का हिस्सा हो सकता है.
What are you doing in this situation? pic.twitter.com/ShSK2elbQD
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) December 12, 2024
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि सच में ये मोमेंट काफी खतरनाक लगा, जब शख्स ने खिड़की से देखा. वीडियो पर कई लोगों ने हैरानी भरे रिप्लाई किए हैं.
ये भी पढ़ें- Kiss के चक्कर में सांप ने शख्स का नोचा मुंह, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.