देश – Year Ender 2024: अमिताभ बच्चन से सोनम कपूर तक, इस साल इन सेलेब्स ने खरीदी करोड़ों की प्रोपर्टी #INA
Year Ender 2024: अमिताभ बच्चन से सोनम कपूर तक, इस साल इन सेलेब्स ने खरीदी करोड़ों की प्रोपर्टी,
Year Ender 2024: साल 2024 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार रहा है. इस साल कई सेलेब्ल ने धमाकेदाक फिल्में दी है, जिनमें फाइटर, स्त्री 2, मुंज्या, कल्कि 2898 से लेकर कई और नाम भी शामिल हैं. वहीं कुछ एक्टर्स के लिए ये साल पर्सनल तौर पर भी काफी शानदार रहा, इन्होंने कई लग्जरी अपार्टमेंट्स और प्रोपर्टी खरीदी हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं. चलिए जानते हैं, इस लिस्ट में किन-किन सितारों का नाम शामिल है.
1. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का है, जिन्होंने इस साल सितंबर के महीने में एटरनिया में प्रॉपर्टी खरीदी थी. इसकी कीमत 2.54 करोड़ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 14.23 लाख की स्टैम्प ड्यूटी भी दी थी.
2. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)
बिग बी के साथ-साथ इस लिस्ट में उनके बेटे अभिषेक बच्चन का भी नाम शामिल है. जूनियर बच्चन ने भी बिग बी की सेम बिल्डिंग पर 2.22 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी है. उन्होंने भी स्टैंप ड्यूटी के लिए 13.33 लाख रुपये दे दिए हैं.
3. तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri)
फिल्म एनिमल से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के लिए भी ये साल काफी शानदार रहा है. फिल्मों के अलावा उन्होंने इस साल 14 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी है. इसके लिए एक्ट्रेस ने 70 लाख स्टैम्प ड्यूटी दी है.
ये भी पढ़ें- केवल एक हिस्से में बना है अल्लू अर्जुन का करोड़ों का बंगला, बाकी में है हरियाली, देखें Inside तस्वीरें
4. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने भी इस साल प्रॉपर्टी खरीदी है. एक्टर ने मई के महीने में ओबेरॉय रिएलिटी में 58.66 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी.
5. विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi)
विवेक ओबेरॉय ने भी इस साल प्रोपर्टी पर इन्वेंस्ट किया है. एक्टर ने अपनी शादी के 14 साल पूरे होने पर नया घर खरीदा. जिसकी गृह प्रवेश की फोटो एक्टर ने शेयर की थी. उनके घर की कीमत करोड़ों में बताई जा रही हैं.
6. सोनम कपूर (Sonam Kapoor)
बॉलीवूड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने मशहूर Rhythm House म्यूजिक स्टोर को खरीदा. इस प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए 47.8 करोड़ रुपये में डील हुई है. रिदम हाउस मुंबई के काला घोड़ा जिले में 3,600 वर्ग फुट में फैला हुआ है.
7. आमिर खान (Aamir Khan)
आमिर खान ने भी इस साल प्रॉपर्टी खरीदी थी. एक्टर ने जून के महीने में बांद्रा में 9.75 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी थी.
ये भी पढ़ें- सेना का उड़ाया मजाक, मिली गोली मारने की धमकी, इस एक्ट्रेस की जीभ काटने पर रखा गया ईनाम
Year Ender 2024: अमिताभ बच्चन से सोनम कपूर तक, इस साल इन सेलेब्स ने खरीदी करोड़ों की प्रोपर्टी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
पत्रकार बनने के लिए ज्वाइन फॉर्म भर कर जुड़ें हमारे साथ बिलकुल फ्री में ,
#Year #Ender #अमतभ #बचचन #स #सनम #कपर #तक #इस #सल #इन #सलबस #न #खरद #करड #क #परपरट , #INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :- This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,