देश – Year Ender 2024: कहीं भक्ति, तो कहीं शैतानी, तो कई रोमांस नजर आया इन टीवी शोज में #INA

टीवी पर तकरीबन हर जॉनर के शोज लॉन्च हो रहे हैं. एक्शन सोशल ड्रामा फैंटेसी हिस्ट्री और धार्मिक शोज की लम्बी कतार है. 2024 में कलर्स टीवी सोनी टीवी जी टीवी स्टार प्लस और स्टार भारत पर आने वाले शोज फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं. इस साल भी धार्मिक, ऐतिहासिक से लेकर सामाजिक और फैंटेसी शो छोटे पर्दे पर लोगों का भरपूर मनोरंजन करता है. आइए आपको बताते है. 

दिल को तुमसे प्यार हुआ

उड़ने की आशा 

दिल को तुमसे प्यार हुआ स्टार प्लस और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 15 जुलाई से शुरु हुआ था. यह शो शाम 7 बजे स्ट्रीम होता है. इस सीरियल की कहानी डॉक्टर चिराग और दीपिका की है. डॉक्टर चिराग के पास चाहने वालों की कमी नही है, लेकिन फिर भी उनका दिल आ गया है दीपिका की सादगी पर. सीरियल के लीड ऐक्टर्स अक्षित सुखीजा और अदिति त्रिपाठी हैं.

श्रीमद रामायण

उड़ने की आशा 

श्रीमद रामायण शो में भगवान राम और माता सीता की कहानी को एक बार फिर दर्शकों के सामने लाया गया है. इस सीरियल में सुजय रियु और प्राची बंसल की जोड़ी फैंस को नजर आ रही है. ‘श्रीमद रामायण’ 1 जनवरी, 2024 से शुरू हुआ था. यह शो हर सोमवार से शुक्रवार को सोनी सब पर देखा जाएगा. 

मेरा बालम थानेदार

उड़ने की आशा 

कलर्स टीवी पर सीरियल मेरा बालम थानेदार की शुरुआत हुई थी. इस सीरियल में बाल विवाह की प्रथा को जबरदस्त कहानी के साथ दिखाया गया है. ये शो 3 जनवरी से टेलीकास्ट हुआ है. 

शैतानी रस्में

उड़ने की आशा 

अभी तक टीवी पर कई हॉरर शोज आ चुके है.  अब इस लिस्ट में सीरियल शैतानी रस्में का भी नाम शामिल हो गया है. यह सीरयल स्टार भारत पर 15 जनवरी से शुरू हुआ है. सीरियल में रोमांस और हॉरर का तड़का लगाया गया है.

उड़ने की आशा 

उड़ने की आशा 

 स्टार प्लस का फेवरेट शो  उड़ने की आशा. अपनी इंटरस्टिंग कहानी की वजह से टॉप 1 पर बना हुआ है. शो में सचिन और सेली की मजबूरी में शादी हुई थी. शो में दोनों के शादीशुदा जीवन में आने वाली दिक्कतों के बारे में बात की गई है. शो में दिखाया गया है कि कैसे सेली अपने पति सचिन को एक जिम्मेदार व्यक्ति में बदल देती है. 

ये भी पढ़ें- कितना भव्य हैं नीता मुकेश अंबानी का जूनियर स्कूल, देखें क्या-क्या एक्टिविटीज होती है

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस के लिए राज कपूर ने सिगरेट से खुद को जलाया, रातभर रोते रहते थे हो गई थी ऐसी हालत

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science