देश – Year Ender 2024: डेब्यू करते ही सुपरस्टार के बेटे ने मचाया तहलका, एक्टिंग से लेकर लुक तक दिखा धांसू #INA

Bollywood Superstar Kid Debut Film: साल 2024 इंडियन सिनेमा के लिए बहुत रोमांचक रहा. इस साल बॉक्स ऑफिस पर कुछ फिल्में सुपरहिट हुईं, तो कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाईं. वहीं, इस साल कई स्टार किड्स ने भी फिल्म इंडस्ट्री में  डेब्यू किया. जिनमें से एक सुपरस्टार के बेटे ने तो अपनी एक्टिंग से धमाल ही मचा दिया. इस स्टार किड ने साबित कर दिया कि उनकी पहचान सुपरस्टार के बेटे तक सीमित नहीं है, वो खुद भी एक टैलेंटेड एक्टर हैं.

स्टार किड ने एक्टिंग से मचाया तहलका

हम जिस स्टार किड की बात कर रहे हैं वो हैं आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan), जिन्होंने फिल्म ‘महाराज’ (Maharaj) से लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बना ली है. फिल्म में जुनैद ने करसन दास मुलजी का किरदार निभाया है और उन्होंने जिस तरह से एक्टिंग की और गुजराती भाषा बोली हैं, लोगों को बहुत पसंद आया है. उन्होंने तो फिल्म में  जयदीप अहलावत जैसे दिग्गज को भी शिकस्त दे दी. वह अपनी  डेब्यू मूवी से ही सुपरस्टार बन गए हैं. गुस्से से लेकर, प्यार और हंसी, हाव-भाव उनके चेहरे पर बिल्‍कुल बनावटी नहीं लगे. जुनैद को देखकर ऐसा लग रहा था कि कोई मंझा हुआ कलाकार एक्टिंग कर रहा है. फिल्म में उनका लुक भी लोगों को खूब पसंद आया.

junaid k

junaid

जुनैद खान 2017 से कर रहे थिएटर

बता दें, आमिर के बेटे जुनैद ने साल 2017 से ही थिएटर करना शुरू किया था. भले ही अब उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन वो अभी भी थिएटर करते हैं. जुनैद लाइमलाइट से बेहद दूर रहते हैं वो सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं. आमिर ने बताया था कि उनके बेटे उन्हें अपने लिए कोई गाड़ी खरीदने नहीं देते हैं. वह बस और ऑटो में ट्रेवल करना ही पसंद है. वहीं आमिर ने ये भी बताया था कि जुनैद को उनकी पहली फिल्म खुद के दम पर मिली है, आमिर ने उन्हें आज तक सपोर्ट नहीं किया है. वहीं, एक्टर ने तो अपने बेटे को खुद की फिल्म लाल सिंह चढ्ढा से रिजेक्ट कर दिया था. 

jkj

ये भी पढ़ें- 4 साल बाद खत्म होगा कंगना रनौत-जावेद अख्तर का विवाद, कोर्ट ने दी ये इजाजत


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science