देश – Year Ender 2024: इश्क के दरिया में कूदे थे ये सेलेब्रिटीज़, लेकिन मुकम्मल नहीं हुई मोहब्बत, टूट गया दिल #INA
इस साल बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई कपल्स ने अपने अलग होने का एलान कर दिया था. वहीं यह खबर सुनते ही फैंस का दिल भी टूट गया. 2024 साल खत्म होने के साथ ही कई सेलेब्स ने अपने रिश्ते को भी खत्म कर दिया. इस लिस्ट में कई सितारे ऐसे भी हैं जिनका रिश्ता सालों तक चला और लोगों को अपने रिश्ते से प्रेरित किया. किसी ने 18 साल की शादी को खत्म कर दिया था तो किसी ने 6 साल डेटिंग के बाद ब्रेकअप कर लिया. किसी का तलाक हुआ तो किसी का ब्रेकअप. आइए आपको पूरे साल के चर्चित ब्रेकअप और तलाक के बारे में बताएंगे.
एआर रहमान और सायरा बानो
बॉलीवुड के दिग्गज गायक और म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा ने अपनी शादी के 29 साल बाद इस रिश्ते को खत्म कर दिया है. इसी साल नवंबर महीने में सायरा ने एआर रहमान से अलग होने का एलान कर दिया था. दोनों की शादी 1995 में हुई थी.
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक
2024 में सबसे फेमस जोड़ी तलाक क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक का रहा. दोनों ने शादी के चार चाल बाद ही तलाक का एलान कर दिया था. जिसके बाद दोनों काफी ज्यादा ट्रोल हुए थे.
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने साल की शुरुआत में जनवरी 2024 में तलाक का अनाउंस कर दिया था. जिसके बाद शेएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली थी.
उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर
उर्मिला मातोंडकर को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एख है. उन्होंने साल 2016 में शादी की थी. 8 साल साथ रहने के बाद, दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दी है. एक्ट्रेस ने ही अपने तलाक को लेकर कंफर्मेशन दिया था.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर
ब्रेकअप की बात करें तो 13 साल की एज गैप के बाद अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. वहीं उनका ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा. सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान अर्जुन ने खुद को सिंगल बताते हुए मलाइका संग अपने ब्रेकअप की खबर को कन्फर्म कर दिया था.
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर ने भले ही कभी खुलकर अपने रिश्ते को नहीं कबूला, लेकिन पार्टीज या फिर वेकेशन पर दोनो के साथ में स्पॉट होना उनके रिश्ते का सबूत देने के लिए काफी था. दोनों ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया फिर दोनों अलग हो गए.
ईशा देओल और भरत तख्तानी
हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल और भरत तख्तानी ने इसी साल तलाक ले लिया. शादी के 11 साल बाद दोनों अलग हो गए. हालांकि इन दोनों के अलग होने के कारण किसी को पता नहीं है.
ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और धनुष ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियली ऐलान किया था कि वह दोनों अब अलग हो गए हैं. ऐश्वर्या और धनुष की शादी 2004 में हुई थी. 18 साल साथ में रहने के बाद अलग हो चुके हैं.
इमरान खान और अवंतिका मलिक
बॉलीवुड एक्टर इमरान खान और अवंतिका मलिक काफी सालों से अलग रह रहे थे. साल 2024 में इन दोनों ने आधिकारिक तौर पर अलग होने का फैसला किया और तलाक ले लिया.
दलजीत कौर और निखिल पटेल
टेलीविजन अभिनेत्री दलजीत कौर और निखिल पटेल ने मई 2024 में अपनी शादी खत्म कर दी. जोड़े ने अपने अलग होने का मुख्य कारण व्यक्तिगत मतभेद बताया. कपल 2022 में शादी के बंधन में बंधने थे.
ये भी पढ़ें- ‘किस कलर की चड्ढी पहने हो..’ सनी देओल से लेकर अजय देवगन तक की आवाज़ में इस शख़्स ने की मिमिक्री, मजेदार है ये वीडियो
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.