देश – Yuvraj Singh IPL record: जब युवराज बने गेंदबाज, बना दिया ऐसा रिकॉर्ड जो 15 साल से नहीं टूटा, आगे भी टूटने की संभावना बहुत कम #INA

Yuvraj Singh IPL record: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन ये भी उतना ही सच है कि ये खिलाड़ी एक बेहतरीन गेंदबाज के साथ साथ फिल्डर भी थी. युवराज ने बल्लेबाजी में अनेक रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन आज हम उनके 43 वें जन्मदिन पर उनकी गेंदबाजी से जुड़ा ऐसा रिकॉर्ड बताते हैं जो पिछले 15 साल से अटूट है और आगे भी इसके टूटने की संभावना कम है. ये रिकॉर्ड युवराज ने IPL में बनाया था.

2009 में बनाया था रिकॉर्ड

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी. तब युवराज सिंह किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे और टीम के कप्तान थे. 2009 में युवराज ने पंजाब के लिए खेलते हुए ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो आजतक कायम है. ये रिकॉर्ड उन्होंने गेंदबाजी में बनाया था. युवराज ने 2009 में 2 हैट्रिक लिए थे. एक सीजन में 2 हैट्रिक लेने का कारनामा करने वाले वे लीग के इकलौते गेंदबाज हैं. ये रिकॉर्ड अबतक अटूट है और आगे भी इसके टूटने के संभावना कम है.

इन टीमों के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड

युवराज ने 2009 में अपनी पहली हैट्रिक आरसीबी के लिए ली थी. उन्होंने 22 रन देकर उस मैच में 3 विकेट लिए थे. सीजन का अपना दूसरा हैट्रिक युवराज ने डेक्कन चार्जेज के खिलाफ लिया था. उस मैच में युवी ने 13 रन देकर 3 विकेट लिए थे.

गेंदबाजी के आंकड़े पर नजर

हम अक्सर युवराज सिंह की बल्लेबाजी के आंकड़े पर गौर करते हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम इस खिलाड़ी के IPL की गेंदबाजी पर नजर डालते हैं. युवराज ने 132  आईपीएल मैच खेले हैं. इसमें 73  मैचों में उन्हें गेंदबाजी का मौका मिला था. इस दौरान युवी ने 36 विकेट अपने नाम किए. उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 4 विकेट है.  

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni: पता चल गया, इस वजह से एमएस धोनी की तारीफ कर रहे हैं संजीव गोयनका

ये भी पढ़ें-  Yuvraj Singh: युवराज सिंह की 5 अनसुनी बातें, तीसरी पर आपको बिल्कुल भी नहीं होगा यकीन

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: मोटा है, फ्लैट ट्रैक पर खेलने वाला है, टीम से बाहर करो, रोहित शर्मा पर भड़का दिग्गज क्रिकेटर


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science