देश – Zakir Hussain: कौन थे जाकिर हुसैन, तबला वादन-संगीत के थे महारथी, दिलों पर हमेशा कायम रहेगा धुनों का जादू! #INA
Zakir Hussain: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का आज यानी रविवार को निधन हो गया. वे हार्ट संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. जाहिर हुसैन ने 73 वर्ष की आयु में अमेरिका में अंतिम सांस ली. हुसैन की मैनेजर निर्मला बच्चानी ने एक बयान में कहा कि उस्ताद ब्लड प्रेशर संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. जाकिर हुसैन तबला वादन और संगीत के ऐसे महारथी, जो भी उनको सुनाता दीवाना होगा. भले ही आज वो हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके धुनें हमेशा हमारे बीच गूंजती रहेंगी.
जरूर पढ़ें: DRDO ने उड़ाई दुनिया की नींद, बना रहा ऐसा हथियार-दुश्मनों पर बरसाएगा मौत, चीन ही नहीं रूस-अमेरिका भी हैरान!
संगीत की दुनिया के लीजेंड थे जाकिर
जाहिर हुसैन का जन्म जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था. उनका पूरा नाम जाकिर हुसैन कुरैशी था. उनको तबला वादन और संगीत की दुनिया का लीजेंड कहा जाता है. जब भी वो तबला बजाते तो ऐसा जादू बिखरते, जो लोगों के दिलों पर छा जाता है. वे प्रख्यात तबला वादक अल्लाह रक्खा के सबसे बड़े बेटे थे. उन्होंने अपने पिता से ही तबला और संगीत के गुर सीखे. उनका संगीत की ओर रुझान अपने पिता की वजह से ही बढ़ा.
जरूर पढ़ें: Google Willow: क्या है गूगल विलो, 30 साल पुराने चैलेंज को सॉल्व कर बनाया ‘सुपरब्रेन’, यूं बदलकर रख देगी दुनिया
जाकिर ने बनाई संगीत की अलग दुनिया
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मात्र 11 साल की उम्र में उन्होंने अमेरिका में अपना पहला कंसर्ट किया था. जाकिर हुसैन ने अपनी प्राथमिक शिक्षा मुंबई के माहिम में सेंट माइकल हाई स्कूल से पूरी की. बाद में उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की. 1974 में जाकिर हुसैन ने जैज गिटारवादक जॉन मैक्लेन, वायलिन वादक रामानंद राघवन के साथ मिलकर संगीत की अलग दुनिया बनाई थी.
जरूर पढ़ें: Mirror Bacteria: लैब में गलती से बन गया ‘कोरोना का बाप’, जानें क्या है मिरर बैक्टेरिया, इंसानों का होगा खात्मा!
जाकिर हुसैन ने फिल्मों भी किया काम
जाकिर हुसैन ने ‘साज़, ‘हीट एंड डस्ट’ सहित कुछ फिल्मों में भी अभिनय किया. उनकी सबसे हालिया फिल्म ‘मंकी मैन’ 2024 में रिलीज हुई. उन्होंने कथक नृत्यांगना और शिक्षिका एंटोनिया मिनेकोला से विवाह किया. उनकी दो बेटियां अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं. जाकिर हुसैन तबला वादक के ऐसे महारथी थे, जिन्होंने इस संगीत कला को वैश्विक मंचों पर पहुंचा. उनकी धुनें हमेशा गूंजती रहेंगी.
जरूर पढ़ें: Bangladesh से India के लिए बुरी खबर, लोमड़ी जैसी चालकी दिखा रही यूनुस सरकार, चीन के साथ मिल चली ये धूर्त चाल!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.