देश – ZIM vs AFG: तीसरे टी 20 में 3 विकेट से जीता अफगानिस्तान, जिंबाब्वे को सीरीज में 2-1 से हराया #INA

ZIM vs AFG: जिंबाब्वे के खिलाफ खेली गई 3 टी 20 मैचों की सीरीज अफगानिस्तान ने 2-1 से जीत ली है. अफगानिस्तान के लिए ये जीत इसलिए भी अहम क्योंकि उसने जिंबाब्वे को उसके घर में हराया है. हरारे में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टी 20 में अफगानिस्तान ने विकेट से जीत दर्ज की. 

अजमतुल्लाह की शानदार पारी 

अफगानिस्तान की जीत में ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजाई की अहम भूमिका रही. 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा था और टीम ने 44 के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो दिए थे लेकिन इसके बाद ओमरजाई ने गुलाबदीन नईम के साथ 5 वें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी कर टीम के जीत नींव रखी. वे छठे विकेट के रुप में तब आउट हुए जब टीम को जीत के लिए 14 रन की जरुरत थी. ओमरजाई ने 37 गेंद में 34 रन बनाए. नबी 18 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहे. गुलाबदीन नईब ने 22 रन बनाए. अफगान टीम ने 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन बनाकर मैच 3 विकेट से मैच जीता. 

19.5 ओवर में सिमटी थी जिंबाब्वे

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और जिंबाब्वे को 19.5 ओवर में 127 पर समेट दिया था. जिंबाब्वे के लिए ब्रायन बेनेट ने सबसे ज्यादा 31 और वेस्ले मेधेवेरे ने 21 रन बनाए. 

राशिद खान की घातक गेंदबाजी

जिंबाब्वे को 127 पर समेटने में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान की अहम भूमिका रही थी. राशिद ने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके. उनकी इस घातक गेंदबाजी की वजह से ही जिंबाब्वे पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई. खान ने फराज अकरम, मुसेकिवा, नागवारा और मुजरबानी का विकेट लिया. इसके अलावा नवीन उल हक, मुजीब उर्र रहमान और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 2-2 विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 31 साल का ये खिलाड़ी बनना चाहता है RCB का कप्तान, फैसला टीम मैनेजमेंट पर छोड़ा

ये भी पढ़ें-  IPL: रोहित और धोनी नहीं, इस क्रिकेटर के नाम है सर्वाधिक आईपीएल खिताब जीतने का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-  IPL का बदकिस्मत खिलाड़ी, 7 वीं टीम के लिए खेलेगा, एक बार भी हाथ नहीं आई है ट्रॉफी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News