देश – Best Camera For Vlogging से मिलेगी झक्कास फोटो और वीडियो, व्लॉगर्स और क्रिएटर्स के लिए है अल्टीमेट #INA

Best Camera For Vlogging: सोशल मीडिया के इस दौर में हमारे देश का युवा व्लॉगिंग को एक बेहतर करियर के तौर पर देख रहा है. भारत में इस समय कई लोग व्लॉग शूट करते हैं. लेकिन अभी भी इसमें से ज़्यादातर लोग इसके लिए स्मार्टफोन का यूज कर रहे है. लेकिन अगर आप भी अपने व्लॉगिंग करियर को नई बुलंदियों पे पहुंचना चाहते है, तो आप अपने व्लॉगिंग के लिए आज ही एक अच्छा कैमरा खरीद लें. इससे आपके वीडियो की क्वालिटी अच्छी हो जाती है. जिसके बाद लोग तेजी से आपसे जुड़ने लगते है. इन कौमरों का उपयोग आप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए कर सकते है. 

ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक बेस्ट व्लॉगिंग कैमरे की तलाश कर रहे है, तो हमने यहां ख़ास आपके लिए 5 सबसे जबरदस्त व्लॉगिंग कैमरा की लिस्ट तैयर की है. इसकी मदद से आप आसानी से मूविंग वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है. किसी भी तरह की व्लॉगिंग के लिए आप इन कैमरों का उपयोग कर सकते है. यहां दिए गए सभी कैमरें व्लॉगिंग के लिए पर्फेक्ट ऑप्शन साबित होगें. अभी इनको आप Amazon Top Deals में कम कीमत में खरीद सकते है. इस कैमरे को नए व्लॉगर्स और क्रिएटर्स के लिए खासतौर से बनाया गया है. 

यह भी पढ़ें: Best Battery Backup Laptops: 18 घंटे से ज्यादा की मिलेगी बैटरी लाइफ, हैवी सॉफ्टवेयर चलाने के लिए हैं परफेक्ट ऑप्शन

Best Camera For Vlogging के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इन कैमरों को काफी हाई क्वालिटी मटेरियल से बनाया है. इसमें आपको हाई क्वालिटी डिस्प्ले मिलता है. ये कैमरें कई कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आते है. एडवांस फंक्शन और आसान इंटरफेस वाले इस कैमरे को आप काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है. इनमें से कई कैमरे वॉटरप्रूफ भी हैं जो आपके अंडर वॉटर वीडियो रिकॉर्डिंग के काम आते हैं. यहां मिलने वाले सभी कैमरें आपके बजट में फिट हो जाते है. यूज़र्स की तरफ से भी इनको अच्छी रेटिंग्स भी मिली हुई हैं. साथ ही यह Best Camera For Vlogger की लिस्ट में आते है. यहां से आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार कोई भी बेहतरीन आप्शन चुन सकते हैं. इनकी मदद से आप व्लॉगिंग के जरिए पूरी दुनिया को आपना हुनर दिखा सकते है. 

1. Sony Alpha ZV-E10L 24.2 MP vlog Camera

सोनी कंपनी का यह इंटरचेंजेबल-लेंस मिररलेस कैमरा 24.2 मेगा पिक्सल के साथ आता है. इस Top Vlogging Camera In India में आपको 3 एक्स ऑप्टिकल ज़ूम और सीएमओएस फोटो सेंसर टेक्नोलॉजी मिल रही है. इसको खास व्लॉगर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस कैमरे में आपको एडवांस ऑटोफोकस के साथ APS-C सेंसर मिल रहा है.

Sony Alpha ZV-E10L 24.2 MP vlog Camera

यहां देखें

यह कैमरा स्पष्ट ऑडियो के साथ 4K मूवी रिकॉर्डिंग कर सकता है. इस कैमरे से आपको एकदम नेचुरल लुक वाली फोटो मिल जाती है. यह व्लॉगिंग कैमरा कॉम्पैक्ट डिजाइन, आसानी से इस्तेमाल करने वाले फंक्शन्स, एडवांस्ड कनेक्टिविटी और इको फ्रेंडली फीचर्स के साथ आ रहा है.  Sony Alpha ZV-E10L 24.2 MP vlog Camera Price: 61,490 Rs

2. Sony Digital Camera ZV 1 for Content Creators 

खास कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बनाए गए इस कैमरे में आपको इन-बिल्ट माइक्रोफ़ोन के साथ ब्लूटूथ शूटिंग ग्रिप मिल रही है. कंटेंट क्रिएशन के लिए 4K व्लॉगिंग कैमरा है. इसमें आपको वीडियो आई AF के साथ फ्लिप स्क्रीन का फीचर मिल रहा है. ब्लैक कलर के इस कैमरे के साथ कंपनी आपको 1 अतिरिक्त यूनिट रिचार्जेबल बैटरी और 1 यूनिट SD कार्ड दे रही है.

Sony Digital Camera ZV 1 for Content Creators 

यहां देखें

सोनी का यह कैमरा 20.1 MP स्टैक्ड बैक के साथ आता है. इस Best Camera For Vlogger में आपके वीडियो को अच्छी क्लियरिटी मिलती है. इस कैमरा में 3 कैप्सूल इनबिल्ट माइक्रोफोन मिलता है, जिससे आपकी ऑडियो क्वालिटी अच्छी हो जाती है. यह कैमरा आपके व्लॉगिंग के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. Sony Digital Camera ZV 1 for Content Creators  Price: 69,990 Rs

3. Sony Digital Camera ZV-1 Only

सोनी डिजिटल कैमरा ZV-1 कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आ रहा है. इसमें आपको वीडियो आई AF, फ्लिप स्क्रीन, इन-बिल्ट माइक्रोफ़ोन का फीचर दिया गया है. कंटेंट क्रिएशन के लिए यह 4K व्लॉगिंग कैमरा है. इस Top Vlogging Camera In India में मिलने वाले वीडियो आई एएफ और वास्तविक समय ट्रैकिंग फीचर के साथ आप इसमें 4K मूवी रिकॉर्डिंग कर सकते है.

Sony Digital Camera ZV-1 Only

यहां देखें

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ इस कैमरे से अपने स्मार्टफोन पर वीडियो भेज सकते है. इसमें आपको 4K डिस्प्ले मिलता है, जो व्लॉगिंग के लिए बेस्ट है. इस कैमरे पर आपको वारंटी भी दिया जा रहा है. वहीं यह लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है, जो आपको कई घंटे तक इमेज कैप्चर और वीडियो बनाने में मदद करता है. Sony Digital Camera ZV-1 Only Price: 59,990 Rs

यह भी पढ़ें: Best Smartwatch For Android: घड़ी में यूज कर सकेंगे मोबाइल एप्लिकेशन, फिटनेस और हेल्थ की भी मिलेगी जानकारी

4. Nikon 20 Mp Digital Camera

निकॉन कंपनी के इस कैमरा में आपको 20 मेगा पिक्सल का लेंस मिल रहा है. जिसकी मदद से आप क्रिस्टल क्लियर फोटोज और वीडियो ले सकते है. इस Best Camera For Vlogging में आपको कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ का ऑप्शन मिल जाता है.

Nikon 20 Mp Digital Camera

यहां देखें

इसको खास तौर पर प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स और  कंटेंट क्रिएटर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस कैमरे में आपको 64 जीबी का SD कार्ड मिल जाता है. इस कैमरें को आप हाई-रिज़ॉल्यूशन वीडियो की ज़रूरतों के लिए खरीद सकते है. इस कैमरे से आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर फ़ोटो और वीडियो को वायरलेस ट्रांसफर कर सकते है. Nikon 20 Mp Digital Camera Price: 85,019 Rs

5. Panasonic LUMIX G7 16.00 MP 4K Mirrorless Interchangeable Lens Camera

पैनासोनिक लुमिक्स कैमरे में आपको 16.00 मेगा पिक्सल का 4K मिररलेस इंटरचेंजेबल लेंस मिल रहा है. यह Best Camera For Vlogger किट 14-42 mm लेंस के साथ आ रही है. इस कैमरे में आपको 3x ऑप्टिकल ज़ूम का फीचर दिया जा रहा है. ब्लैक कलर के इस कैमरे में आपको 3.5 मिलीमीटर का अधिकतम एपर्चर मिल जाता है.

Panasonic LUMIX G7 16.00 MP 4K Mirrorless Interchangeable Lens Camera

यहां देखें

यह कैमरा 4K वीडियो कैप्चर करता है. कैमरे में आपको उच्च रिज़ॉल्यूशन व्यूफ़ाइंडर और LCD डिस्प्ले मिल रहा है. इसमें आपको चमकदार सूरज की रोशनी में भी स्पष्ट देख सकते है. वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस कैमरे में वाई-फाई ऑफर कर रही है. Panasonic LUMIX G7 16.00 MP 4K Mirrorless Interchangeable Lens Camera Price: 42,489 Rs

Best Camera For Vlogging में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है। 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News