आगरा में तीन दिन पहले मेडिकल संचालक से फिरौती मांगने और खुन से सना पत्र भेजने के मामले में चचेरे भाई गिरफ्तार
आगरा, 17 दिसंबर( मोहम्मद शाहिद ) थाना सदर क्षेत्र में पुलिस ने एक अनोखे फिरौती मांगने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों चचेरे भाई हैं और उन्हें तीन दिन पूर्व मेडिकल संचालक से फिरौती मांगने और खून से सना पत्र भेजने के आरोप में पकड़ा गया है।
डीसीपी सिटी सुरज राय ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 12 दिसंबर को ग्वालियर रोड पर रहने वाले जितेंद्र बत्रा को फोन पर फिरौती की मांग की गई थी। उन्हें बताया गया कि फिरौती का स्थान एवं राशि एक पत्र के माध्यम से बताई जाएगी। उसके बाद, कुछ समय बाद, दो व्यक्ति स्कूटर पर आए और एक खून से सना पत्र सौंपकर चले गए, जिसमें एक बुलेट भी चिपकी हुई थी।
राय ने आगे बताया कि जितेंद्र ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस और एसओजी टीम की मदद से मामले की तहकीकात शुरू की। मुख्य आरोपी प्रदीप, जो कि नगला पदमा का निवासी है, और उसका चचेरा भाई जैकी, नगला बासी ईदगाह का निवासी है, अंततः पुलिस के हाथों पकड़े गए।
प्रदीप ने बताया कि वह अपनी पड़ोसी युवती से प्रेम करता था, लेकिन उसकी शादी नहीं हो पाई। युवती का रिश्ता किसी और से हो गया। इसी कारण प्रदीप ने युवती और उसके प्रेमी को फंसाने की योजना बनाई। उसने फर्जी आईडी से सिम कार्ड खरीदा और उसी से युवती को फोन कर फिरौती की योजना बनाई थी, जिससे वह युवती पर पैसे खर्च कर उसे दोबारा आकर्षित करना चाहता था।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सफल अभियान में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, सर्विलांस प्रभारी अंकुर मलिक और अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस की इस सफलता ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर एक सकारात्मक संदेश दिया है।