भाकपा माले नेता कामरेड खुर्शीद टेलर का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली / राजापाकर: वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड अंतर्गत भलुई पंचायत निवासी और भाकपा माले के सक्रिय नेता, 65 वर्षीय कामरेड खुर्शीद टेलर का, बीती रात्रि 21 अप्रैल को ब्रेन हेमरेज के कारण आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

कामरेड खुर्शीद टेलर के निधन की खबर पाते ही बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय जनता उनके आवास पर पहुंचे। भाकपा माले के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, राजापाकर प्रखंड सचिव सुमन कुमार, माले नेता मोहम्मद जमशेद, मोहम्मद खुर्शीद आलम, सुरेश बैठा, महताब राय, मोहम्मद सोहराब खान, मोहम्मद इसराइल ट्रेलर, मोहम्मद शकील सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

अंतिम संस्कार से पूर्व, पार्टी के झंडे और बैनर से उन्हें सम्मानित किया गया। इसके उपरांत, पुष्पांजलि अर्पित कर और दो मिनट का मौन धारण कर कामरेड खुर्शीद टेलर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। भलुई से राजापाकर तक निकाली गई उनकी अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। राजापाकर कब्रिस्तान में नम आंखों से उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि कामरेड खुर्शीद टेलर पार्टी के सभी कार्यक्रमों में स्थानीय जनता को संगठित कर सक्रिय रूप से भाग लेते थे। वे सभी धर्मों और संप्रदायों के गरीबों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे। खासकर, दलित समुदाय के गरीबों के बीच उनके निधन से गहरा शोक व्याप्त है।

इस दुखद घड़ी में उपस्थित कार्यकर्ताओं और जनता ने “कामरेड खुर्शीद टेलर को लाल सलाम”, “भावभीनी श्रद्धांजलि” और “कामरेड खुर्शीद ट्रेलर अमर रहे” जैसे नारे लगाकर उन्हें याद किया। कामरेड खुर्शीद टेलर का निधन पार्टी और क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News