भाकपा माले वैशाली जिला कमेटी की बैठक जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हाजीपुर नगर के रामचौड़ा स्थित जिला कार्यालय में संपन्न हुई।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।

वैशाली /हाजीपुर। बैठक में 14 फरवरी 2025 को 11:00 बजे दिन से हाजीपुर शहर के गांधी आश्रम पुस्तकालय भवन में जन मुद्दों और जन आंदोलनों का समागम, बदलो बिहार समागम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसके मुख्य वक्ता पार्टी महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य, होंगे। इस समागम में पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड मीना तिवारी भी भाग लेंगी। 9 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान में पार्टी द्वारा आयोजित बदलो बिहार महाजुटान में, वैशाली जिला में जारी सभी तरह के आंदोलनकारी संगठनों को शामिल कराने पर विचार होगा।
सभी आंदोलनकारी संगठनों के प्रतिनिधि 14 फरवरी 2025 को हाजीपुर गांधी आश्रम पुस्तकालय भवन में आयोजित हो रहे बदलो बिहार समागम में हिस्सा लेकर अपना विचार प्रकट करेंगे। पूरे जिला में 9 मार्च 2025 के बदलो बिहार महाजुटान में जनता की गोलबंदी के लिए अब तक डेढ़ सौ ग्राम सभाएं आयोजित हो चुकी हैं। अब तक आठ प्रखंडों में बड़ी-बड़ी सभाएं, और शेष प्रखंडों में भी सभाएं हुई है। इस दौरान लगभग 465 नये पार्टी सदस्य भर्ती किए गए हैं। बड़ी संख्या में लोग भाकपा माले का सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
पटना महाजुटान को लेकर जनता में भारी उत्साह है। वैशाली जिला से लगभग 20000 लोगों की भागीदारी होगी। बैठक को सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामबाबू भगत, सुमन कुमार, पवन कुमार सिंह,प्रेमा देवी, भरत पासवान, राम पारस भारती, मजिंदर शाह, रामबाबू पासवान, मोहम्मद खलील, हरि कुमार राय,कमलदेव नारायण भक्त, संगीता देवी, राजू वारसी, कुमारी गिरजा पासवान, रामनिवास प्रसाद यादव, गोपाल पासवान, डॉ बी सिंह, सुरेंद्र कुमार सुमन, आदि लोगों ने अपना विचार रखा, और फैसलों को शत प्रतिशत लागू करने का संकल्प लिया।