Crime- अंधविश्वास ने ली जान! ‘सपने में औरत बोली- यह बच्चा अपशकुनी है…’ 8 साल बाद हुई संतान, बेरहम मां ने बेटे को मार डाला

Table of Contents
अंधविश्वास ने ली जान! ‘सपने में औरत बोली- यह बच्चा अपशकुनी है…’ 8 साल बाद हुई संतान, बेरहम मां ने बेटे को मार डाला

क्या कोई मां इतनी बेरहम हो सकती है कि अपने ही बच्चे को मार डाले? बच्चे को आंच भी आ जाए तो मां का कलेजा कांप उठता है. लेकिन राजस्थान के सीकर (Sikar) में एक बेहरम मां ने 19 दिन पहले जन्मे बेटे को पानी में डुबोकर मार डाला. जिस किसी ने भी कलयुगी मां की ये करतूत जानी उसके होश उड़ गए. इस महिला को 8 साल से बच्चा नहीं हो रहा था. जब बच्चा हुआ तो 19 दिन बाद ही उसने नन्ही सी जान को मार (Mother Killed Newborn) डाला. हत्या का कारण भी ऐसा बताया जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल है.

महिला ने कहा- रात को सफेद साड़ी पहने एक महिला मेरे सपने में आई. उसने कहा कि ये बच्चा सही नहीं है. इसे मारना ही होगा. बस फिर महिला ने सो रहे बच्चे को उठाया. फिर पानी की टंकी में डालकर वापस सोने के लिए आ गई. उसके मन में इसका कोई पछतावा भी नहीं है. महिला का कहना है कि सफेद साड़ी वाली औरत के कहने पर उसने ये सब किया. फिलहाल आरोपी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.

‘सपने में आई महिला’

घटना डाबला थाना क्षेत्र के जीलो गांव की है. मासूम की हत्या के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले में पुलिस ने बताया- आरोपी महिला का नाम सरोज है. पुलिस पूछताछ में सरोज ने बताया- मंगलवार रात को मैं अपने बच्चे के साथ सो रही थी. तभी सफेद साड़ी पहने एक महिला मेरे सपने में आई. सपने में आई महिला ने कहा कि मेरा बेटा सही नहीं (अपशकुनी) है. उसे मारना होगा. ये कहकर वो गायब हो गई. इसके बाद मेरी नींद खुल गई. मैं काफी डर गई थी. मैंने फिर अपने बच्चे को गोद में उठाया. कमरे के बाहर पानी की टंकी में बच्चे को डाल दिया और वापस आकर अपने बिस्तर पर सो गई.

बच्चे की बुआ को दिखा शव

गुनाह छिपाने के लिए परिजनों के सामने किया ड्रामा कमरे में आने के बाद महिला सोने का नाटक करती रही. एक बजे के आसपास उसकी सास उठी तो बच्चा गायब मिला. सास ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद वो बार-बार अपने बेटे को पुकारती रही. फिर ननद को बच्चे का शव पानी के टंकी में उतराता दिखा. शरीर में पानी भर चुका था. बच्चे की मौत हो गई थी. लेकिन तब भी सरोज नाटक करती रही. पुलिस जांच में सरोज पर शक हुआ तो उससे सख्ती से पूछताछ की गई. जल्द ही वो टूट गई और अपना गुनाह कबूल लिया.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News