Crime- घर में लूट, महिलाओं से रेप की कोशिश; पटाखा जलाने से भड़के पड़ोसी… पीड़िता ने लगाया- ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर

घर में लूट, महिलाओं से रेप की कोशिश; पटाखा जलाने से भड़के पड़ोसी… पीड़िता ने लगाया- ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर

दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पटाखों को लेकर विवाद हो गया. पड़ोसियों ने पटाखे चलाने पर एतराज जताया. विवाद बढ़ने पर सभी ने एकमुश्त होकर पीड़ित के घर हमला कर दिया. घर में महिलाओं के साथ मारपीट की गई. उनके कपड़े फाड़ दिए. घर में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की गई. दहशत में परिवार के सदस्यों ने घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर लगाए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना 27 अक्टूबर की है. पीड़िता ने मौहल्ले के आशिक, राशिद, विजयपाल, नितिन, सलमान समेत कई नामजद महिलाओं और 50-60 लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने इन आरोपियों में से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इन पर पीड़िता को दिवाली नहीं मनाए जाने और मौहल्ला छोड़ने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस पीड़ित महिला के आरोपों की जांच कर रही है.

पटाखों को लेकर हुआ विवाद

बल्लभगढ़ के लाल कोठी के पीछे, पानी की टंकी के बराबर गली नंबर 2 निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 अक्टूबर की रात उसका भाई दिवाली की तैयारी को लेकर दिए जला रहा था. इस बीच उसने पटाखे चला दिए. तभी उसके पड़ोस में रहने वाले आशिक, राशिद, विजयपाल, नितिन, सलमान समेत 50-60 लोगों ने गाली-गलौच देने लगे. उन्हें देख पीड़िता अपने परिजनों के साथ घर के अंदर आ गई. आरोप है कि उक्त लोगों उन्हें दिवाली नहीं मनाने और मौहल्ला विशेष समुदाय के लोगों का बताकर धमकी देने लगे. पीड़िता ने घर का दरवाजा बंद कर दिया. आरोप है कि आरोपियों ने उनके घर पर पथराव कर दिया.

घर में घुसकर की मारपीट

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उनके घर की छत से होकर अंदर आ गए. उनके साथ मारपीट की गई. उनके कपड़े फाड़े और छेड़छाड़ और रेप करने की कोशिश की गई. पीड़िता का आरोप है कि हमला करने वाले लोगों के पास लोहे की सरिया, डंडे, पेट्रोल था. उन्होंने घर में तोड़फोड़ की. वह महिला के गले से सोने की चैन और 20 हजार रुपये लूटकर ले गए. साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़िता ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी.

‘मकान बिकाऊ है’ का लगाया पोस्टर

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि पीड़िता से रात को शिकायत करने और मेडिकल जांच किए जाने को कहा, लेकिन पीड़िता ने सुबह शिकायत करने की बात कही. पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता का कहना है कि उन्हें मौहल्ले में विशेष समुदाय के लोग धमकी दे रहे हैं, इसलिए उन्होंने अपने घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर लगाया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News