Crime- नेहाल सिंह मर्डर केस: पुलिस ने दो बदमाशों का किया हाफ एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

नेहाल सिंह मर्डर केस: पुलिस ने दो बदमाशों का किया हाफ एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस की मुठभेड़ में नेहाल सिंह हत्याकांड के दो आरोपियों को गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. उनके पैरों में गोली लगी है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध पिस्टल, देशी तमंचा और मोटर साइकिल बरामद की है. इससे पहले पुलिस इस घटना में शामिल तीन शूटरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है.

जिले के सुरौली थाना क्षेत्र के जद्दू परसिया गांव के समीप छठ पर्व के दिन बदमाशो ने समोगर गांव के रहने वाले शुभम सिंह उर्फ नेहाल की पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी. सभी बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था. जांच के बाद बदमाशों की शिनाख्त की गई थी. इस घटना को लेकर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सिंह वीरू ने पीड़ित परिवार के घर पर जाकर घटना की जानकारी ली थी.

पुलिस ने जवाबी फायरिंग में चलाई गोली, बदमाश हुए घायल

घटना को लेकर एएसपी देवरिया सुनील सिंह ने बताया कि देवरिया के सुरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत 7 नवंबर को अज्ञात अभियुक्तों द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया. पुलिस टीम द्वारा घटना के खुलासे करते हुए पूर्व में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई थी. शुक्रवार की सुबह मरकटिया के पास पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुई. जहां पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश अनुराग गुप्ता और आशीष पांडेय को पैर में गोली लगी है.

तीन शूटरों को भी मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

पुलिस ने इन बदमाशो को गिरफ्तार कर घायल अवस्था मे मेडिकल कॉलेज देवरिया में एडमिट कराया है. जहां इनका इलाज चल रहा है. इनके पास अवैध शस्त्र बरामद हुए है. पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. नेहाल हत्याकांड में पुलिस ने 12 नवंबर को इस घटना में शामिल तीन अन्य बदमाश आलोक कुमार राजभर, बृजेश गोस्वामी और अमन गिरी को गिरफ्तार किया था. उन्हें एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली लगी थी. ये बदमाश जेल में बंद है. अभी तक इस प्रकरण में पुलिस मुठभेड़ में पांच बदमाशों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया गया है.

शलभ मणि त्रिपाठी ने CM से की चर्चा

इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है, परन्तु अभी भी कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी शेष है. इनमें कुछ आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी गंभीर मामले है. सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की. देवरिया में पिछले दिनों हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर भी विस्तार से विषय रखा.’


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News