Crime- ‘बाइक की लाइट खराब हो गई है, क्या…’ ऐसा बोलकर बदमाशों ने गाड़ी रुकवाई, मुखिया के ससुर को गोलियों से भूना

‘बाइक की लाइट खराब हो गई है, क्या…’ ऐसा बोलकर बदमाशों ने गाड़ी रुकवाई, मुखिया के ससुर को गोलियों से भूना

बिहार के मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशों ने डीह जीवर पंचायत की मुखिया के ससुर को गोलियों से भून दिया. वारदात के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत फैल गई. आनन-फानन में गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया. जहां उनको गंभीर हालत में भर्ती किया गया है. जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.

गोली मारने की घटना जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के भदई रेलवे गुमटी के समीप हुई. डीह जीवर पंचायत की मुखिया नूर जहां खातून के ससुर मोहम्मद कलाम को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. खून से लथपथ होकर कलाम मौके पर गिर गए और छटपटाने लगे. इस बीच वहां अफरा-तफरी मच गई. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े तब तक हथियार लहराते बदमाश मौके से भाग निकले.

कई दिनों से बदमाश कर रहे थे रेकी

स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. लोगों के सहयोग से कलाम को इलाज के लिए परिजन अहियापुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें चार गोली लगी हैं. परिजनों के मुताबिक, कलाम पंचायत कार्य के लिए औराई गए थे. वहां से वह बाइक से घर लौट रहे थे. उनके साथ गांव का व्यक्ति बैठा हुआ था. हमलावर दो अपराधी कलाम की रेकी कर रहे थे. परिजनों ने बताया कि दोनों हमलावर कई बार औराई प्रखंड पर कलाम के आगे पीछे करते दिखे.

चार गोली लगी, हालत गंभीर

अपराधियों ने भदई रेलवे गुमटी के पास उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें कलाम को चार गोली लग गई. मौके पर कलाम गिर गए. बाइक पर पीछे बैठे पंचायत के जयजय राय ने बताया कि औराई प्रखंड से अपराधी पीछा कर रहा था. कलाम औराई प्रखंड से बाइक से निकले तो दोनों अपराधी उनके पीछे आए. कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद वह बोला हमारी बाइक का लाइट कमजोर है हमको आगे चलने दीजिए . कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद उन्होंने ताबड़तोड़ गोली चला दी.

रंजिश में मारी गोली-पुलिस

मुखिया नूरजहां खातून ने कहा कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा बरामद किए हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रंजिश में उन्हें गोली मारी गई है. एएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधी दो दिन से कलाम के पीछे लगे थे. अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News