Crime- बिहार: चीनी की उबलती चासनी से पिता-पुत्र को नहलाया, मचा हड़कंप

बिहार: चीनी की उबलती चासनी से पिता-पुत्र को नहलाया, मचा हड़कंप

बिहार के कटिहार में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां बेखौफ बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों पर गर्म चासनी उड़ेल दी. इस घटना में तीनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए. आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र में सतबेहरी गांव का है.

पुलिस के मुताबिक तीनों पीड़ित आपस में पिता पुत्र हैं और मनिहारी की दुकान लगाते हैं. इनकी पहचान मोहम्मद आजाद अपने पिता मोहम्मद जकीर और भाई सज्जाद के साथ दुकान पर बैठा था. आरोप है कि बीते बुधवार को मोहम्मद शहंशाह, मोहम्मद इम्तियाज व मोहम्मद प्यारे तीनों एक राय होकर आए और इनसे झगड़ा करने लगे. इतने में आरोपियों ने पास में स्थित हलवाई की दुकान से चीनी की चासनी वाली कड़ाही उठाई और इन तीनों के ऊपर पलट दिया.

छोटे बेटे के ऊपर गिरी कड़ाही

इससे तीनों बुरी तरह झुलस गए और तड़पने लगे. खबर मिलते ही बाजार में अफरा तफरी मच गई. वहां काफी लोग जमा हो गए, लेकिन आरोपियों की दहशत की वजह से उन्हें रोकने की हिम्मत किसी में नहीं थी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने कड़ाई छोटे बेटे सज्जाद के ऊपर पलट दी. इस घटना में मोहम्मद सज्जाद बुरी तरह से झुलस गया है. जबकि उसका भाई और पिता जाकिर भी काफी हद तक झुलस गए हैं. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक घटना के बाद जलन व लहर की वजह से तीनों बाप बेटे जमीन पर लोटने और चीखने लगे.

नाजुक है तीनों बाप बेटों की हालत

आरोपियों के जाने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को ही हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल अस्पताल में भर्ती इन तीनों की ही हालत नाजुक बनी हुई है. थानाध्यक्ष पोठिया ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है. इस शिकायत के आधार पर क्रास एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News