Crime- वडोदरा: अस्पताल में BJP नेता के बेटे की हत्या, पुलिस की मौजूदगी में बाबर पठान ने घोंपा चाकू; 2 महीने बाद थी शादी

वडोदरा: अस्पताल में BJP नेता के बेटे की हत्या, पुलिस की मौजूदगी में बाबर पठान ने घोंपा चाकू; 2 महीने बाद थी शादी

गुजरात के वडोदरा में एक बीजेपी नेता के बेटे की एसएसजी अस्पताल में हत्या से हड़कंप मच गया है. यह सनसनीखेज वारदात सोमवार की सुबह पुलिस की मौजूदगी में हुआ. मृतक की पहचान पूर्व पार्षद रमेश परमार के बेटे तपन परमार के रूप में हुई है. इस वारदात के बाद जिले के बीजेपी नेताओं में पुलिस और प्रशासन के प्रति कड़ा आक्रोश है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों की पहचान की है. इनके नाम बाबर पठान, महबूब, वाशीम आदि बताए जा रहे हैं.

मामले की जांच के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ बदमाश वडोदरा के नागरवाड़ा सरकारी स्कूल नंबर 10 के पास रंगदारी वसूल कर रहे थे. इस दौरान विरोध करने पर इन बदमाशों ने दो युवकों पर जानलेवा हमला किया था. इन दोनों घायलों को एसएसजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इन्हीं घायलों की कुशल क्षेम पूछने के लिए तपन परमार अस्पताल में आए थे. यहां अचानक से इनके ऊपर चाकू से हमला किया गया. इस घटना में तपन गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया, जहां इलाजे के दौरान उनकी मौत हो गई.

मौके पर पकड़ा गया एक बदमाश

इस वारदात के वक्त मौके पर मौजूद पुलिस ने एक हमलावर बाबर पठान को दबोच लिया. वहीं बाकी वहां से फरार हो गए. अपने मां बाप की इकलौती संतान तपन के परिजनों के मुताबिक उनकी दो महीने बाद ही शादी होने वाली थी.इस संबंध में परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी है. परिजनों ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उनका बेटा अस्पताल में भर्ती विक्रम और भालू को देखने गए थे. जहां बाबर खान ने हमला किया था. तपन के पिता और बीजेपी नेता रमेश परमार के मुताबिक वह खुद भी बेटे के साथ अस्पताल गए थे. वह तो घायलों को देखने के बाद घर लौट आए, लेकिन उनका बेटा अपनी नजरों के सामने दोनों घायलों का इलाज कराने के लिए अस्पताल में ही रुक गया था.

सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान

इस घटना के बाद वडोदरा शहर बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा प्रमुख हर्षद परमार ने निंदनीय बताया. उन्होंने गुजरात सरकार और वडोदरा पुलिस से इस मामले में तत्काल एक्शन लेने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उधर, पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को पकड़ लिया गया है. वहीं इसकी पहचान और निशानदेही पर बाकी आरोपियों की तलाश कराई जा रही है. पुलिस ने बताया कि घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया गया है. इसमें आरोपी कई जगह स्पॉट हुए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को एनलाइज करने के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News