Crime- शादी में जुटे थे मेहमान, निकाह के बाद छुहारे के लिए बारातियों ने मचा दी लूट; बुलानी पड़ी पुलिस

शादी में जुटे थे मेहमान, निकाह के बाद छुहारे के लिए बारातियों ने मचा दी लूट; बुलानी पड़ी पुलिस

उत्तर प्रदेश में संभल के हयात नगर में एक शादी समारोह के दौरान बवाल हो गया. इस बारात में छुहारे की लूट हो गई और इस लूट के दौरान लोगों में खूब लात घूंसे चले. यहां तक कि लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकी. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही समारोह में उपद्रव करने वाले लोग फरार हो गए. इस घटना के संबंध में पुलिस में किसी ने कोई तहरीर तो नहीं दी है, लेकिन पुलिस ने अपनी ओर से करीब दर्जन भर लोगों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की है.

इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामला हयात नगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन स्थित एक निजी मैरेज गार्डन का है. पुलिस के मुताबिक रविवार को इस मैरेज गार्डन में संभल शहर से बारात पहुंची थी. घरातियों बारातियों में इस निकाह को लेकर खूब उत्साह था. लड़की पक्ष वाले मेहमानों की खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे. इस प्रकार निकाह की रस्म पूरी हुई और छुहारे बांटे जाने लगे. इस दौरान छुहारे लेने के लिए लोगों में धक्का-मुक्की होने लगी.

जमकर हुई मारपीट, खूब चले लात घूंसे

कुछ लोगों ने तो छुहारे के पैकेट में ही हाथ डाल दिया. देखते ही छूहारे की लूट मच गई और मौके पर दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी और फिर मारपीट शुरू हो गई. लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसाए. यहां तक कि एक दूसरे को कुर्सियां भी फेंक कर मारीं. आलम यह था कि समारोह में मौजूद लोगों को जिसके हाथ जो भी लगा, उसी से हमला किया. बारात में ही मौजूद लोगों में से किसी एक ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया में डाल दिया.

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया में आते ही यह वीडियो खूब वायरल होने लगा. 1 मिनट 2 सेकंड की इस वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे मैरेज हॉल जंग का अखाड़ा बन गया है. अभी लोग आपस में लड़ ही रहे थे कि किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई और डंडे फटकारने शुरू कर दिए. इसके बाद सभी उपद्रवी तत्व वहां से फरार हो गए. हयात नगर थाना प्रभारी चमन सिंह के मुताबिक इस मामले में किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है. हालांकि पुलिस ने अपने स्तर पर शांति भंग की कार्रवाई की है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science