Crime- अयोध्या: राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी! खालिस्तानी आतंकी पन्नू के वीडियो के बाद हाई अलर्ट

अयोध्या: राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी! खालिस्तानी आतंकी पन्नू के वीडियो के बाद हाई अलर्ट

अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर को उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी है. उसने दावा किया है कि16 और 17 नवंबर को अयोध्या में धमाके होंगे.इस धमकी के बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं शनिवार की दोपहर सुरक्षा एजेंसियों ने मंदिर के अंदर और बाहर रूटमार्च किया. इस रूटमार्च में सीआरपीएफ, पीएसी और लोकल पुलिस के अलावा मंदिर के अंदर सुरक्षा में लगी फोर्स शामिल थी. राम मंदिर की सुरक्षा में लगे अधिकारियों के मुताबिक पूरा मंदिर परिसर पहले से अभेद्य किला है.

यहां आदमी तो आदमी, कोई पक्षी भी सुरक्षा एजेंसियों की मर्जी के बिना पर नहीं मार सकता. बावजूद इसके खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी के बाद मंदिर के अंदर और बाहर की सुरक्षा की समक्षा की गई है. रूट मार्च कर मंदिर में आने जाने वाले प्रवेश एवं एग्जिट द्वार की मॉनिटरिंग की गई है. इसके अलावा सुरक्षा से संबंधित अन्य बिंदुओं को खंगाला गया है. अधिकारियों के मुताबिक समीक्षा के दौरान सभी बिंदुओं पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस मिली.
इसके बाद कमांडेंट मंदिर सुरक्षा के साथ एटीएस, सीआरपीएफ और पीएसी के जवानों ने संयुक्त रूप से रूटमार्च किया.

रूट मार्च में चौकस मिली सुरक्षा व्यवस्था

इसी क्रम में अयोध्या पुलिस ने मंदिर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की. खासतौर पर अयोध्या में घुसने के सभी रास्तों के अलावा राम जन्मभूमि परिसर तक की सड़क पर पुलिस ने फ्लैगमार्च किया. इस दौरान शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक और मैन्यूअल सर्विलांस की स्थिति भी देखी गई. अधिकारियों के मुताबिक हर पॉइंट पर व्यवस्था चौकस मिली है. बावजूद इसके अयोध्या में घुसने के सभी रास्तों पर वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है. इसके अलावा बम और डॉग स्क्वायड को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.

पन्नू ने जारी किया धमकी भरा वीडियो

बता दें कि हाल में खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस संगठन के मुखिया पन्नू ने राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी. इसमें कहा था कि 16 और 17 नवंबर को अयोध् में सीरियल बम धमाके होंगे. पन्नू ने इस धमकी से संबंधित एक वीडियो भी जारी किया था. उधर, मंदिर की सुरक्षा में जुटी एजेंसियों का दावा है कि मंदिर की सुरक्षा कई लेयर की है. ऐसे में मंदिर के ऊपर ना तो जमीन से हमला सफल होगा और ना ही आसमान से. सुरक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत है कि यदि कोई हमला करता भी है तो हमले से पहले ही वह पकड़ लिया जाएगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News