Crime- आरा: घर से घूमने निकले दो दोस्त, अगले दिन मिले शव… मां से कॉल पर आखिरी बार कही थी ये बात

आरा: घर से घूमने निकले दो दोस्त, अगले दिन मिले शव… मां से कॉल पर आखिरी बार कही थी ये बात

मम्मी हम प्रकाश भैया के पास हैं… 18 साल के रजनीश कुमार ने फोन पर मां से यही बात कही थी. फिर अगले दिन उसका और उसके दोस्त 27 वर्षीय रौशन कुमार का शव मिला. इससे इलाके में सनसनी मच गई. किसने दो दोस्तों को इतनी बेरहमी से मार डाला? पुलिस इस तरह के कई सवालों के जवाब ढूंढने में जुट गई है. डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला बिहार के आरा जिले से सामने आया है.

आनंद नगर मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय रजनीश कुमार सिंह अपने दोस्त 27 वर्षीय रौशन कुमार के साथ घर से घूमने की बात कहकर निकला था. दोनों रविवार को घर से निकले थे. लेकिन सोमवार को उनके शव चवरिया गांव स्थित आहर से बरामद किए गए.

मृतक रजनीश के माता-पिता ने बताया कि 12 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन उनका बेटा अपने दोस्त रौशन के साथ घर से निकला था. जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा, तो मां ने उसे फोन किया. फोन पर उसने बताया कि वो एकवारी गांव में प्रकाश भईया के पास है. इसके बाद से दोनों का फोन बंद हो गया. परिजनों ने स्थानीय थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

सोमवार को पुलिस ने सूचना दी कि दोनों युवकों के शव आहर से मिले हैं. जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि शवों पर चोट के गहरे निशान थे, जिससे यह साफ हो रहा है कि उनकी हत्या की गई है. रजनीश की मां ज्ञानती देवी और पिता संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कुछ महीने पहले रजनीश का एक प्राइवेट स्कूल में करमन टोला निवासी रोहित कुमार से विवाद हुआ था, जिसमें रोहित ने रजनीश को जान से मारने की धमकी दी थी. परिजनों को शक है कि उसी विवाद को लेकर रजनीश और रौशन की हत्या की गई है.

मामले जी जांच कर रही पुलिस

घटना की सूचना पर नारायणपुर थाना के एसआई अरविंद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को आहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश में जुटी है. साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं मामला कुछ और ही तो नहीं है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News