Crime- कश्मीर की शातिर हसीना, पंजाब में हाईवे पर खड़े होकर करती थी ऐसा कांड… पहुंच गई जेल

कश्मीर की शातिर हसीना, पंजाब में हाईवे पर खड़े होकर करती थी ऐसा कांड… पहुंच गई जेल

पंजाब के मोहाली में पुलिस ने ऐसी शातिर महिला को गिरफ्तार किया है जो हाईवे पर लिफ्ट (Car Lift) मांगने के बहाने पहले कार रुकवाती. फिर ड्राइवर को शारीरिक संबंध (Physical Relation) बनाने का लालच देती. जब ड्राइवर उसे कार में बैठाता तो वो उसे सुनसान जगह ले जाती, जहां पहले से ही उसे साथी मौजूद होते. फिर महिला उन साथियों के साथ मिलकर कार ड्राइवर को लूटती. आरोप है कि इस शातिर महिला ने 20 से ज्यादा कार ड्राइवरों को अपना शिकार बनाया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला कश्मीर की रहने वाली है. उसका नाम शमा खान है. शमा के गिरोह में उसके 6 और साथी भी हैं. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर थार, आईफोन, सोने का ब्रेसलेट और अन्य सामान जब्त किया है. ये सामान महिला ने पंजाब के गोबिंदगढ़ के कारोबारी से लूटा था. इन्होंने एक अन्य पीड़ित से आई-20 कार लूटी, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है.

मोहाली पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा किया कि आरोपियों की पहचान बठिंडा के रहने वाले अर्शदीप सिंह, जसपाल सिंह, सोहाना के विक्रम सिंह, गुरप्रीत सिंह, चंडीगढ़ सैक्टर-35 के अंगदजोत सिंह और उनकी साथी शमा खान के रूप में हुई है. मूलरूप से कश्मीर की रहने वाली आरोपी शमा खान मोहाली के मटौर में रहती थी. वह लिफ्ट मांगने के बाहने राहगीरों को रोकती थी और बाद में उन्हें सुनसान जगह ले जाकर अपने साथियों को बुला लेती थी. उसके साथी साजिश में फंसे राहगीर से मारपीट कर उसे लूट लेते थे.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

एक वारदात को आरोपियों ने 26 अक्तूबर व दूसरी को 3 नवम्बर को अंजाम दिया था. उसी की रिपोर्ट पीड़ित लोगों ने थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से दोनों वारदातों में लूटी गई एक थार, एक आई-20 कार, एक ​​स्विफ्ट डिजायर, एक .315 बोर का देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. मामले में DIG ने बताया- 3 नवंबर की सुबह 4 बजे गोबिंदगढ़ का करने वाला कारोबारी दीपक अग्रवाल महिला मित्र के साथ थार में जा रहा था. जैसे ही वह सैक्टर-77 में लाइट प्वाइंट राधा स्वामी डेरा ब्यास के समीप पहुंचा तो एक मारुति कार थार के आगे आकर रुकी. उसमें से 3-4 युवक उतरे और मारपीट करने लगे. इसके बाद आरोपी उसकी थार, आईफोन और सोने का ब्रेसलेट लेकर फरार हो गए.

चालकों को लुभाती थी शमा खान

इस वारदात को लेकर सोहाना थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं. DIG के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जब उनसे पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपियों ने अपनी महिला साथी की मदद लेकर इससे पहले एयरपोर्ट रोड पर एक आई-20 कार लूटी थी. महिला ने पहले कार चालक को लुभा कर उसे सुनसान एरिया में रोका था. वहां योजना की तरह पहले से तैयार बैठे उसके साथियों ने पीड़ित को घेर कर उसकी कार लूट ली थी. इस मामले को लेकर सोहाना थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science