Crime- गजब! बिहार में ट्रांसफार्मर से बिजली नहीं निकलने लगी शराब, नजारा देख पुलिस के भी उड़े होश

गजब! बिहार में ट्रांसफार्मर से बिजली नहीं निकलने लगी शराब, नजारा देख पुलिस के भी उड़े होश

बिहार में भले ही शराब बंदी है और शराब पीने तथा बेचने पर रोक है. बावजूद इसके बिहार में शराब की कोई कमी नहीं है. आज भी दूसरे राज्यों से शराब की बड़ी बड़ी खेप तस्करी कर बिहार में पहुंचाई जा रही है. ऐसा ही एक मामला अररिया जिले में पकड़ा गया है. यहां तो ट्रांसफार्मर के चेंबर में भरकर करीब 5 हजार लीटर शराब लाई जा रही थी. पुख्ता इनपुट के आधार पर पुलिस ने शराब की इस खेप को जब्त करते हुए दो लोगों को अरेस्ट किया है.

आरोपियों ने बताया कि वह शराब की खेप आसाम से लेकर चले थे और यहां मुजफ्फरपुर में डिलीवर करना था. अररिया पुलिस के मुताबिक मंगलवार को इस शराब की खेप के बारे में इनपुट मिले थे. इसमें बताया गया था कि एक ट्रक में भरकर शराब की खेप बिहार पहुंच चुकी है और आगे इसे मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा है. इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने एनएच 57 पर चेकिंग शुरू की. अररिया एसपी अमित रंजन के मुताबिक इसी दौरान ट्रांसफार्मर लदा एक ट्रक आता नजर आया.

मुजफ्फरपुर में होनी थी डिलीवरी

पुलिस ने रोककर पूरी तलाशी ली, लेकिन एक बूंद भी शराब नहीं मिली. चूंकि पुलिस को पुख्ता इनपुट मिला था, इसलिए ट्रक चालक और कंडक्टर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. बावजूद इसके इन्होंने शराब की कोई भनक तक नहीं दी. इतना जरूर बता दिया कि यह ट्रांसफार्मर मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा है. चूंकि मुजफ्फरपुर शराब तस्करों का बड़ा गढ़ है. ऐसे में पुलिस ने ट्रांसफार्मर की जांच कराने का फैसला किया.

50 लाख रुपये की शराब बरामद

पुलिस ने तत्काल गैस कटर मंगाकर ट्रांसफार्मर का चैंबर खुलवाया तो उसमे से 8424 बोतल शराब निकली. इस शराब की मात्रा कुल 4545 लीटर है. पुलिस के मुताबिक खुले बाजार में इस शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है. इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक नदीम अहमद निवासी उत्तर प्रदेश एवं फरमान अली निवासी नैनीताल उत्तराखंड को अरेस्ट किया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News