Crime – गजब! हॉस्पिटल में ही हर्ष फायरिंग, ICU वार्ड में जा घुसी गोली; बाल-बाल बचे मरीज- #INA

गजब! हॉस्पिटल में ही हर्ष फायरिंग, ICU वार्ड में जा घुसी गोली; बाल-बाल बचे मरीज

कानपुर जिला अस्पताल

कानपुर के जिला अस्पताल परिसर में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला प्रकाश में आया है. बंदूक से निकली गोली अस्पताल के आईसीयू में जा घुसी. गनीमत रही कि गोली किसी आदमी को नहीं लगी. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक शादी समारोह में शामिल लोगों की निशानदेही पर आरोपी की पहचान की गई है. आरोपी फिलहाल फरार है. उसकी तलाश में ताबड़तोड़ दबिश शुरू कर दी गई है.

मामला मंगलवार की देर रात का है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक अस्पताल परिसर में कर्मचारियों के लिए आवास बने हैं. इन आवासों में में रहने वाले एक कर्मचारी के घर शादी की रस्में हो रही थीं. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने रात में करीब बजे हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग के दौरान बंदूक अनियंत्रित हो गई और गोली अस्पताल में आईसीयू के दरवाजे को भेदते हुए अंदर नर्सिंग स्टेशन में जा घुसी. गनीमत रही कि उस समय नर्सिंग स्टॉफ अपनी सीट पर नहीं था.

अस्पताल की कॉलोनी में हुई हर्ष फायरिंग

डॉक्टरों के मुताबिक यदि यही गोली पांच मिनट पहले चली होती तो नर्सिंग स्टाफ को लग सकती थी. अस्पताल में कर्मचारियों ने इस घटना की जानकारी तत्काल अधिकारियों को दी. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस में शिकायत दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से बंदूक की गोली का खोखा बरामद किया है. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. एचडी अग्रवाल और आईसीयू इंचार्ज डॉ. शैलेंद्र तिवारी के मुताबिक अस्पताल के आईसीयू के पास पुरानी कॉलोनी है.

आरोपी की तलाश में दबिश शुरू

इसे पहले ही कंडम घोषित किया जा चुका है. यहीं पर शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग हुई है. एसीपी कोतवाली आशुतोष के मुताबिक इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को अरेस्ट किया जाएगा. दूसरी ओर, अस्पताल के डायरेक्टर ने यहां रहे स्टाफ को हिदायत दी है कि किसी को इस तरह के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी.

गजब! हॉस्पिटल में ही हर्ष फायरिंग, ICU वार्ड में जा घुसी गोली; बाल-बाल बचे मरीज





देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY

Copyright Disclaimer :-Below Part 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “honest use” for functions equivalent to criticism, remark, information reporting, instructing, scholarship, and analysis. Truthful use is a use permitted by copyright statute that may in any other case be infringing., instructional or private use suggestions the steadiness in favor of honest use.
Credit score By :-This publish was first printed on https://www.tv9hindi.com/, we have now printed it by way of RSS feed courtesy of Supply hyperlink,

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News