Crime- चोर उड़ा ले गए 50 तोला सोना, मालकिन ने तीन लोगों के सामने कही ऐसी बात… 15 दिन बाद खुद ही जेवर छोड़ गए बदमाश

Table of Contents
चोर उड़ा ले गए 50 तोला सोना, मालकिन ने तीन लोगों के सामने कही ऐसी बात… 15 दिन बाद खुद ही जेवर छोड़ गए बदमाश

राजस्थान के जयपुर में चोरी की बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक घर से कुछ दिन पहले चोर 50 तोला सोने के जेवरात चुराकर भाग गए. मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया. लेकिन कन्फर्म नहीं था कि इन लोगों ने ही चोरी की है. फिर घर की मालकिन को भी थाने लाया गया. सभी आमने सामने बैठे थे. तभी घर की मालकिन ने ऐसी बात कही कि 15 दिन बाद बदमाश अपने आप ही जेवर उनके घर में फेंककर चले गए.

घटना जयपुर के ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल में पब्लिकेशन ऑफिसर के घर घटी थी. चोरों ने कुछ दिन पहले यहां घर से करीब 50 तोला सोने की ज्वेलरी चुरा ली. घटना के वक्त डॉ. अमृत कौर घर में मौजूद नहीं थीं. जव वो वापस लौटीं तो सामान बिखरा देख दंग रह गईं. सोने के साथ-साथ अलमारी में रखी 50 हजार नकदी भी गायब थी. उन्होंने तुरंत गांधी नगर थाने में जाकर FIR दर्ज करवाई. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की.

तीन लोगों के सामने क्या कहा?

शक के आधार पर पुलिस ने ओटीएस में साफ-सफाई करने वाले तीन लोगों को थाने लाई और पूछताछ शुरू की. पुलिस ने घर की मालकिन को भी बुलाया और पहचान और शक होने की बात पूछी गई. इस बीच मालकिन ने कह दिया- मैं तंत्र-मंत्र के जरिए सब कुछ जान चुकी हूं कि किन लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो उनका चेहरा भी जानती हैं. इसके बाद पुलिस ने तीनों लोगों को छोड़ दिया.

15 दिन बाद क्या हुआ?

चोरी के करीब 15 दिन बाद फिर डॉ. अमृत कौर के घर के लॉन में एक सफेद पर्स डला मिला. उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसमें ज्वेलरी थी. उन्होंने देखा तो करीब 35 तोला का सामान था. बाकी का बचा 15 तोला सोना अभी भी गायब था. इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद उन्हीं तीनों लोगों से एक बार फिर पूछताछ करने की बात कही गई है. पुलिस को अब कहीं न कहीं यकीन हो गया है कि चोरी की घटना में वही तीन सफाईकर्मी शामिल हो सकते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News