Crime- झारखंड: जेल में बंद उग्रवादियों ने दी जज की सुपारी! गुमनाम चिट्ठी से रांची पुलिस में हड़कंप
झारखंड में रांची पुलिस एक गुमनाम चिट्ठी मिली है. इस चिट्ठी में एक जज की हत्या कराने की बात कही गई है. चिट्ठी में दावा किया गया है कि रांची के होटवार जेल में बैठे उग्रवादियों ने इस वारदात के लिए दो करोड़ रुपये की सुपारी भी दे दी है. इस चिट्ठी के मिलने के बाद से रांची पुलिस में हड़कंप मच गया है. बड़े फलक पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि अब तक साफ नहीं हो सका है कि यह गुमनाम चिट्ठी किसने भेजी है और इसमें दिए गए विवरणों का सोर्स क्या है.
चूंकि मामला बेहद संवेदनशील है, इसलिए पुलिस चिट्ठी से जुड़े हरेक पहलू की विधिवत जांच शुरू कर दी है. रांची पुलिस के मुताबिक 18 अक्टूबर को पुलिस को एक गुमनाम पत्र मिला था. इस पत्र में लिखा गया है कि रांची के होटवार जेल में बंद कुख्यात उग्रवादी और अन्य अपराधियों ने रांची में तैनात एक न्यायिक अधिकारी की हत्या की साजिश रची है. इस साजिश के तहत इन बदमाशों ने बिहार के दो शूटरों हॉयर करते हुए उन्हें 2 करोड़ रुपए की सुपारी दे दी है.
रिम्स अस्पताल में दी गई सुपारी
यह सुपारी पिछले दिनों बरियातू स्थित रिम्स अस्पताल में दी गई. इसमें से 75 लाख रुपए एडवांस दिए गए हैं और बाकी एक करोड़ 25 लाख की रकम काम होने के बाद देने की बात कही गई है. यहां इलाज का बहाना कर पीएलएफआई के कुख्यात उग्रवादी प्रभु प्रसाद साहू और निवेश कुमार पोद्दार इलाज के बहाने भर्ती हुए थे. इसी दौरान बिहार के दो शूटर भी अस्पताल में पहुंचे थे. फिलहाल मामले की जांच की जिम्मेदारी खेलगांव थाने में तैनात एसआई गजेश कुमार को दी गई है.
उग्रवादियों से पूछताछ जारी
एसआई गजेश कुमार ने खुद अपने ही थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस रांची जेल में कुख्यात उग्रवादी प्रभु प्रसाद साहू और निवेश पोद्दार के अलावा सोनू पांडे उर्फ सोनू पंडित, मनोज चौधरी और चंदन साहू बंद हैं. इन सभी से जेल के अंदर ही पूछताछ की जा रही है. हालांकि अब तक की पूछताछ में इन बदमाशों ने इस चिट्ठी की पुष्टि नहीं की है.मामले की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक चिट्ठी में एक अरुण कुमार राय नाम के व्यक्ति का भी उल्लेख किया गया है. हालांकि यह आदमी जेल में नहीं है. फिलहाल पुलिस इस आदमी की तलाश में जुटी है.
Source link