Crime- ड्रग तस्करी करते पकड़ी गईं पंजाब की पूर्व विधायक सत्कार कौर, पुलिसकर्मी पर चढ़ाई गाड़ी; हेरोइन और कैश बरामद

ड्रग तस्करी करते पकड़ी गईं पंजाब की पूर्व विधायक सत्कार कौर, पुलिसकर्मी पर चढ़ाई गाड़ी; हेरोइन और कैश बरामद

पंजाब में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. अब इसमें अपराधी नहीं माननीय भी अपना हाथ आजमा रहे हैं. बड़ी खबर फिरोजपुर जिले से सामने आई है. यहां फिरोजपुर ग्रामीण की पूर्व विधायक सत्कार कौर और उनके ड्राइवर वीरेंद्र कुमार को पंजाब पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर लिया. मौके से इनके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जबकि घर से 28 ग्राम चूरा पोस्त और एक लाख 56 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई.

बताया जा रहा है छापेमारी के दौरान पूर्व विधायक सत्कार कौर के ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की. हालांकि, पुलिसकर्मी ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया. आईजी सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच अभी भी जारी है. आरोपियों के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) पंजाब पुलिस के मोहाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

इस तरह पूर्व विधायक तक पहुंची पुलिस

आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि मोहाली में हमारे SHO से एक ड्रग एडिक्ट मिला. उसने SHO को जानकारी दी कि उसे ड्रग बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा. उसने SHO को कुछ नंबर दिए. नंबर की जांच करने पर पता चला कि यह नंबर फिरोजपुर ग्रामीण की पूर्व विधायक सत्कार कौर का है. उसने कुछ कॉल रिकॉर्डिंग भी दी थीं, जिससे लग रहा था कि ड्रग्स की खरीद-फरोख्त की बात चल रही है.

आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि हमने अपने सोर्स को एक्टिव किया. सोर्स ने पूर्व विधायक सत्कार कौर के साथ ड्रग संबंधी एक डील कराई. पूर्व विधायक सत्कार कौर खुद डील करने पहुंचीं, लेकिन यहां हमारी टीम को देख पूर्व विधायक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की. इसमें एक अधिकारी को चोट लग गई. मौके से 100 ग्राम ड्रग की रिकवरी हुई.

घर से पैकेट में नकदी मिली

पूर्व विधायक सत्कार कौर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने खरड़ सन्नी एन्क्लेव स्थित उनके घर की तलाशी ली. पुलिस ने वहां से 28 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया. साथ ही एक लाख 56 हजार की नकदी भी मिली. ये पैसे छोटे-छोटे पैकेट में रखे गए थे. इसे देखकर साफ पता चल रहा था कि ये नशे का पैसा है, क्योंकि 1000 और 500 रुपए के पैकेट थे. कुछ सोना भी बरामद किया गया. फिलहाल पूर्व विधायक सत्कार कौर और उनके ड्राइवर के खिलाफ मोहाली के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के थाने में केस दर्ज किया गया है. सत्कार कौर 2022 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science