Crime- दस माह बाद हत्या का केस दर्ज: जिम मालिक की माैत में पुलिस ने की कार्रवाई, हाईकोर्ट के आदेश पर आई एक्शन में -#INA

अमृतसर में दस महीने पहले मारे गए युवक विपिन कुमार की हत्या के आरोप में थाना जंडियाला पुलिस ने अर्शदीप सिंह निवासी गांव अकालगढ़ ढपईयां के खिलाफ केस दर्ज किया है। केस दर्ज करने के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। यह केस पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों पर दर्ज हुआ है। 

युवक की हत्या के समय पुलिस की ओर से टालमटोल जैसा रवैया अपनाया गया। इसके बाद मृतक के परिवार वालों ने हाईकोर्ट का रुख किया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को हत्या का केस दर्ज करने के आदेश दिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ आया था कि विपिन की हत्या गला घोंटकर की गई है।


गांव में जिम चलाता था विपिन

जंडियाला का रहने वाला विपिन कुमार अपने गांव में जिम चलाता था। वहीं पर आरोपी अर्शदीप सिंह भी आता था और उसकी विपिन के साथ दोस्ती हो गई। पिछले साल अर्शदीप सिंह ने कुछ मजबूरी बताकर विपिन कुमार से एक लाख रुपये उधार ले लिए। अर्शदीप सिंह ने कहा था कि वह जल्द ही पैसे वापिस कर देगा। लेकिन लंबा समय बीतने पर भी अर्शदीप ने पैसे नहीं दिए। विपिन जब भी पैसे मांगता तो उसे टाल-मटोल कर दिया जाता। 

पैसे न देने पड़े, इसलिए कर दी हत्या

इसके बाद अर्शदीप सिंह की नीयत बदल गई और पैसे न देने के इरादे से उसने विपिन को जान से मारने की योजना बनाई। 28 दिसंबर 2023 को विपिन कुमार अपनी बाइक पर सवार होकर जिम के लिए निकला था और लौट कर नहीं आया। 29 दिसंबर को उसकी लाश अकालगढ़ ढपइयां सूए के पास से मिली। उस समय पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाया और संदेह के आधार पर केस दर्ज कर मामले के ठंडे बस्ते में डाल दिया था।


रोज थाने के चक्कर काटते रहे पिता

मृतक के पिता अवतार सिंह ने बताया कि जब उन्होंने बेटे की लाश देखी तो उसी समय संदेह हुआ कि उसकी हत्या की गई है। इस बात को लेकर वह रोजाना पुलिस थाने का चक्कर काटते, लेकिन उनकी किसी ने भी सुनवाई नहीं की। वह परिवार के साथ रोजाना थाने जाकर बैठ जाते थे। पुलिस ने जब उनकी नहीं सुनी तो उन्होंने बेटे की हत्या के तथ्य पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताए। हाईकोर्ट ने सभी तथ्यों पर गौर करने के बाद केस दर्ज करने के आदेश जारी किए।

मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर मुख्तयार सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही 0 है, ताकि पता चल सके कि इसके साथ हत्या मामले में और कौन लोग शामिल थे।

Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News