Crime- दिल्ली: जिस ‘भूत’ के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, उसी ने मारकर चार फीट नीचे जमीन में गाड़ दिया

Table of Contents
दिल्ली: जिस ‘भूत’ के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, उसी ने मारकर चार फीट नीचे जमीन में गाड़ दिया

दिल्ली के नांगलोई में बॉयफ्रेंड ने अपनी ही प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड की हत्या कर डाली. फिर उसकी लाश को हरियाणा के रोहतक में जाकर दफना दिया. लेकिन वो कहते हैं न कि कातिल चाहे जितना मर्जी शातिर क्यों न हो, पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाता है. इस केस में भी कुछ ऐसा ही हुआ. आरोपी हत्याकांड को अंजाम देकर बड़े ही मजे से बाइक पर घूम रहा था. लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा.

20 साल की सोनी की हत्या करने वाले कातिल का नाम सलीम उर्फ संजू है. इस हत्याकांड को बड़े ही शातिराना तरीके से अंजाम दिया गया. सलीम ने पहले दो दोस्तों रितिक और पंकज को अपने प्लान में शामिल किया. तीनों ने मिलकर करवा चौथ का दिन फिक्स किया. फिर सलीम ने एक कार रेंट पर ली. उसने सोनी को फोन किया. बोला- आज करवा चौथ है. मुझसे मिलने आओ. सोनी ने भी उसके लिए व्रत रखा था.

सोनी उसे बेइंतहां मोहब्बत करती थी. सलीम के एक ही इशारे पर वो 21 अक्टूबर को तैयार होकर उससे मिलने पहुंची. लेकिन यहां सलीम तो कुछ और ही प्लान बनाकर बैठा था. सलीम ने उसे कार में बैठाया. फिर रोहतक ले जाने लगा. रास्ते में ही उसने सोनी का गला घोंटकर हत्या कर डाली. रोहतक के एक जंगल में जाकर फिर शव को 4 फीट नीचे दफना दिया. कार में उसके दोनों दोस्त भी थे. तीनों वापस नांगलोई लौट आए. रेंट पर ली हुई कार उन्होंने वापस कर दी और आराम से रहने लगे.

इंस्टाग्राम रील का शौक

वहीं दूसरी तरफ सोनी के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा रखी थी. पुलिस सोनी की तलाश कर ही रही थी उन्हें जांच में पता चला कि सोनी का सलीम नामक लड़के से अफेयर था. सोनी के घर वालों से पूछा गया तो उसकी बहन ने बताया- दीदी पहले किसी से फोन पर बात करती रहती थीं. उन्होंने फोन पर Bhoot नाम से नंबर सेव किया था. जब भी उनसे पूछो कि किससे बात कर रही हो तो वो कहतीं कि मैं भूत से बात कर रही हूं. इंस्टाग्राम पर भी उन्होंने प्रोफाइल पर लिखा था ‘I Love Bhoot’. उन्हें इंस्टाग्राम रील बनाने का भी बहुत शौक था.

संजू था वो ‘Bhoot’

बहन बोली- लेकिन धीरे-धीरे हमें पता चला कि ये ‘Bhoot’ कोई और नहीं बल्कि कोई संजू नामक का लड़का है. दीदी का संजू से अफेयर था. दोनों की इंस्टाग्राम पर ही दोस्ती हुई थी. इस दौरान वो प्रेग्नेंट हो गईं. घर वालों ने पहले तो सोनी पर गुस्सा किया. लेकिन सोनी ने उन्हें भरोसा दिलवाया कि संजू उससे शादी करेगा. घर वाले बेटी की बात सुनकर वो भी मान गए. उन्होंने सोचा कि अगर लड़का उनकी बेटी से शादी करेगा तब तो ठीक है.

फिर दिन आया करवा चौथ का. इस दिन सोनी घर से यह कहकर निकली कि वो थोड़ी देर में वापस आ जाएगी. लेकिन उसने ये नहीं बताया था कि वो संजू से मिलने जा रही है. लेकिन फिर वो कभी वापस नहीं लौटी.

संजू निकला सलीम

पुलिस ने बताया- हमें शिकायत 23 अक्टूबर को मिली. जांच में पता चला कि सोनी की अंतिम बार संजू से ही बात हुई थी. जांच के बाद संजू को हमने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. वो बोला- मैं सोनी से कहता था कि वो बच्चा गिरा दे. लेकिन वो अबॉर्शन के लिए तैयार नहीं थी. हमारे बीच इसी बात को लेकर कई बार झगड़े भी हुए. जब वो नहीं मानी तो मैंने उसे मार डाला. पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि संजू का असली नाम सलीम है. वहीं, सोनी के घर वालों का कहना है कि हम इस बात से अंजान थे कि संजू दूसरे समुदाय का है. हम संजू को हिंदू ही समझते थे. इसलिए शादी के लिए भी राजी हो गए थे.

दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरा फरार

संजू के अलावा पंकज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इनका तीसरा साथी रितिक अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. जल्द ही वो भी पुलिस की गिरफ्त में होगा. उधर, सोनी का पूरा परिवार सदमे में है. उन्हें इस बात की भनक तक नहीं थी कि जिस लड़के को वह संजू के नाम से जानती हैं उसका असली नाम सलीम है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News