Crime- धौंस दिखाता, पैसे ऐंठता और धमकाता… बिहार में पकड़ा गया फर्जी दारोगा, 6 महीने से कर रहा था ‘ड्यूटी’

धौंस दिखाता, पैसे ऐंठता और धमकाता… बिहार में पकड़ा गया फर्जी दारोगा, 6 महीने से कर रहा था ‘ड्यूटी’

बिहार में पुलिस ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. वह पिछले 6 महीने से लोगों को डरा-धमकाकर पैसे ऐंठ रहा था. इसके अलावा जो उसकी अथॉरिटी पर सवाल उठाते थे उन्हें वो धमकाता भी था. पुलिस उसे आज कोर्ट में पेश करेगी. साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके पास पुलिस की वर्दी कहां से आई.

मामला बिहार की राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर का है. पकड़े गए फर्जी दारोगा की पहचान विपुल पासवान के तौर पर हुई है. इस फर्जी दारोगा की संदिग्ध गतिवधियों को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी.

दरभंगा का रहने वाला फर्जी दारोगा

पटना पुलिस के मुताबिक, विपुल पासवान के पिता का नाम रामविलास पासवान है. वो मूल रूप से दरभंगा जिले के बहादुरपुर का रहने वाला है. रामकृष्णा नगर के सोरंगपुर में वो एक किराए के मकान में रहता था. वो पुलिस की वर्दी पहन कर इलाके में गश्ती लगाता था. लोगों पर धौंस जमाने के लिए उनसे कहता था कि वो एजी ऑफिस में दारोगा के पद पर पदस्थापित है. अपनी छह महीने की फर्जी ड्यूटी के दौरान उसने दुकानदारों और स्थानीय लोगों को परेशान कर उनसे पैसे ऐंठे थे.

खुद बताया- मैं पुलिस वाला नहीं

इसके अलावा जो उसकी अथॉरिटी पर सवाल उठाते थे उन्हें वो धमकाता भी थी. स्थानीय लोगों ने विपुल पासवान की शिकायत पुलिस से की थी. इसके बाद पुलिस ने उस पर कार्रवाई की. पुलिस पूछताछ के दौरान पासवान ने यह कबूल किया कि वो दारोगा नहीं है. पुलिस ने बताया- विपुल पासवान किसी कार्यालय में पदस्थापित नहीं है वो यह वर्दी धौंस जमाने के लिए पहनता था. इस शख्स का पुलिस विभाग से कोई कनेक्शन नहीं है. अब पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि उसने यह वर्दी कैसे और कहां से हासिल की है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science