Crime- पहले दिल्ली-हरियाणा-पंजाब और राजस्थान, अब मुंबई पर क्यों राज करना चाहता है लॉरेंस विश्नोई?

पहले दिल्ली-हरियाणा-पंजाब और राजस्थान, अब मुंबई पर क्यों राज करना चाहता है लॉरेंस विश्नोई?

उत्तर भारत खासतौर पर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई का खौफ चरम पर है. इस बदमाश की उम्र महज 31 साल है और यह 8 साल से जेल में है. इसके बावजूद वह लगातार और डंके की चोट पर वारदातों को अंजाम रहा है. 14 साल तक यहां खौफ का राज कायम करने के बाद अब यह बदमाश बॉलीवुड पर कब्जे की फिराक में है. बाबा सिद्दीकी की हत्या इसी दिशा में बढ़ाया गया बड़ा कदम माना जा रहा है. इसके पीछे तर्क यह है कि सलमान खान के साथ 26 साल पुरानी दुश्मनी को अब लॉरेंस हर हाल में मुकाम तक पहुंचाना चाह रहा है.

इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सबसे पहले उसे बॉलीवुड से डी कंपनी को बेखल करना होगा. माना जा रहा है कि लॉरेंस के लक्ष्य में उसका खास गुर्गा संपत नेहरा भी साथ दे रहा है. यह बदमाश भी पंजाब की जेल में है, लेकिन अपने नेटवर्क के जरिए इसने मुंबई में बदमाशों की फौज खड़ी कर ली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई ने संपत नेहरा की सलाह पर वारदात के पैटर्न अब चेंज कर लिए हैं. दरअसल किसी भी वारदात की जिम्मेदारी लॉरेंस की ओर से अपने किसी खास गुर्गे को दी जाती है.

वारदात का बदला पैटर्न

इसके बाद यह गुर्गा खुद शूटर हॉयर करता है और उन्हें ट्रेनिंग देने के साथ हथियार उपलब्ध कराता है.इन शूटर को टारगेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी जाती. वहीं पकड़े जाने और जेल जाने पर उनकी सुरक्षा की व्यवस्था लॉरेंस बिश्नोई की ओर से की जाती है. इसी पैटर्न पर बाबा सिद्दीकी की भी हत्या हुई है. बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले शूटर्स को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अब सवाल यह कि उत्तर भारत में स्थापित होने के बाद मुंबई में क्यों विस्तार कर रहा है लॉरेंस बिश्नोई?

सलमान की 6 बार असफल कोशिश

जानकारों के मुताबिक बीते 12 वर्षों में लॉरेंस बिश्नोई मशहूर अभिनेता सलमान खान को मारने की छह असफल कोशिशें कर चुका है. दो बार उसके गुर्गे टारगेट के करीब पहुंच कर भी लक्ष्य को नहीं भेद पाए. ऐसे में अब लॉरेंस सलमान पर अंतिम प्रहार करना चाह रहा है. वह चाहता है कि बॉलीवुड पर कब्जा कर पहले सलमान को फिल्म इंडस्ट्री से बाहर करे. ऐसा होते ही लॉरेंस की उगाही का धंधा तो बढ़ेगा ही, सलमान खान भी कमजोर पड़ जाएंगे और उनका शिकार आसानी से हो सकेगा.

रियल एस्टेट भी है लॉरेंस की नजर में

लॉरेंस बिश्नोई पहले से ही हफ्ता वसूली के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के रियल एस्टेट कारोबारियों को टारगेट करता रहा है. यहां तो किसी कारोबारी ने कभी लॉरेंस से टकराने की हिम्मत नहीं दिखाई, लेकिन मुंबई में टकराव होने की संभावना है. ऐसे में चुनौतियों का सामना करने के आदी हो चुके लॉरेंस ने मुंबई में पांव पसारने की योजना तैयार की है. इसके लिए हरियाणा और पंजाब से कई विश्वासपात्रों को मुंबई में स्थापित भी कर दिया है.

कौन है लॉरेंस बिश्नोई?

पंजाब के फिरोजपुर जिले के एक गांव में 12 फरवरी 1993 को पैदा हुआ लॉरेंस बिश्नोई बचपन से ही मनबढ़ है. उसके पिता हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल थे. हालांकि उन्होंने साल 1997 में पुलिस की नौकरी छोड़ कर गांव में खेती बारी शुरू कर दिया था. इधर, लॉरेंस बिश्नोई ने साल 2010 में 12वीं की परीक्षा अबोहर से पासकर ग्रेजुएशन के लिए चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में दाखिला लिया. यहां साल 2011 में उसकी मुलाकात गोल्डी बराड़ और संपत नेहरा से हुई. संयोग से उन्हीं दिनों छात्र राजनीति में इनका झगड़ा दूसरे गुट से हुआ और इसके बाद ये तीनों खुल कर अपराध की दुनिया में उतर गए.

धमकी देकर हत्या का पैटर्न

लॉरेंस बिश्नोई की खासियत रही है कि वह अपने टारगेट को पहले धमकी देता और फिर उसकी हत्या कराता था. एक और बड़ी बात यह कि यह बदमाश किसी भी अपराध को खुद अंजाम नहीं देता था. बल्कि यह धमकी खुद देता और उगाही करने के साथ किसी भी वारदात की योजना भी खुद बनाता था. वहीं शुरु के समय वारदात के लिए यह संपत नेहरा और गोल्डी बराड़ को जिम्मेदारी देता था. उन दिनों यह दोनों बदमाश खुद वारदातों को अंजाम देते थे. बाद के समय में इन दोनों ने भी शूटर हॉयर करने शुरू कर दिए थे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News