Crime- बागपत में ‘पानी’ पर चला योगी का बुलडोजर, DM ने क्यों की ऐसी कार्रवाई?

बागपत में ‘पानी’ पर चला योगी का बुलडोजर, DM ने क्यों की ऐसी कार्रवाई?

उत्तर प्रदेश में योगी का बुलडोजर मॉडल पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन योगी का बुलडोजर अब पानी पर भी चलने लगा है. पहली बार ऐसा हुआ है कि जब डीएम ने पानी पर बुलडोजर चलाने का आदेश दिया. बेशक यह सुनकर आप चौंके जरूर होंगे. लेकिन यह हकीकत है. बागपत के डीएम को जब प्यास लगी तो उन्हें ‘बिसलेरी’ (Bisleri) का नकली पानी परोस दिया गया. बिसलेरी की जगह बिलसेरी (Fake Water Bottle) का पानी डीएम को सामने पहुचा तो डीएम साहब भड़क उठे.

बस फिर क्या था, कुछ वक्त के लिए तो डीएम साहब सोच में पड़ गए लेकिन फिर सबकी क्लास लगा दी. पूछा- नकली पानी बागपत में बिक कैसे रहा है? ये पानी कहां से आ रहा है?

ये देश में पहला मौका होगा जब पानी पर बुलडोजर चलाया गया होगा. यहां बागपत में बिसलेरी ब्रांड की नकल कर बिलसेरी ब्रांड से पानी बेचा जा रहा था. डीएम ने फिर इन पानी की बोतलों पर बुलडोजर चलवा दिया. बागपत में इस तरह न जाने कितनी ही नकली ब्रांड की पानी की बोतलों को खुलेआम बेचा जा रहा है. अपने कुछ अधिक मुनाफे के लिए दुकानदार उपभोक्ताओं की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, बिसलेरी ब्रांड की बोतलें 140 रुपये दर्जन आती हैं और 20 रुपये की एक बोतल बाजार में बेची जाती है. जबकि, बिसलेरी के फेक ब्रांड बिलसेरी की बोतलें महज 90 रुपये दर्जन आती है और वह भी 20 रुपये कीमत की बेची जाती है. जल्दी में उपभोक्ता वैसा ही रंग-रूप और आकर होने के चलते उसे बिसलेरी की बोतल समझकर खरीद लेता है.

डीएम को दी नकली पानी की बोतल

रविवार को डीएम बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह और एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय बागपत के निवाडा चेक पोस्ट पर चैकिंग कर रहे थे. उसी दौरान जब वे निवाड़ा पुलिस चौकी पर जाकर रुके और डीएम साहब को प्यास लगी तो पुलिसकर्मी भी बिसलेरी की बोतल समझ बाजार से नकली बिलसेरी नाम की बोतल ले आये. फिर उसे डीएम साहब की टेबल पर रख दिया. जैसे ही जिलाधिकारी बागपत की नजर टेबल पर रखी नकली पानी की बोतल पर पड़ी तो वो आग बबूला हो गए कि ये नकली बोतल कहां से आई?

Dm

गोदाम में मारा छापा

तभी खाद्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया. डीएम साहब का गुस्सा देख खाद्य विभाग की टीम के भी पसीने छूट गए. डीएम साहब के निर्देशन में तत्काल बिसलेरी की जगह बिलसेरी बोतल की सप्लाई करने वाले सप्लायर के यहां गोदाम पर छापा मारा गया. जिसके पास से फेक ब्रांड की करीब 2663 पानी की बोतलें बरामद हुईं, जिन्हें डीएम के निर्देश पर बुलडोजर चलाकर तुरन्त नष्ट कराया गया.

हरियाणा से होती हैं बोतलें सप्लाई

यह गोदाम गौरीपुर जवाहर नगर के रहने वाला भीम सिंह का है. उसके पास न तो गोदाम का लाइसेंस था और न ही कोई बिल. इस कारण तुरंत उसके गोदाम को बंद करवा दिया गया. भीम सिंह ने पूछताछ में बताया कि ये बोतलें हरियाणा से सप्लाई होकर यहां आती हैं. फिर उन्हें वो बागपत, बड़ौत और आसपास के इलाकों में सप्लाई कर देता है.

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी बागपत ने बताया कि टीम गठित कर इस पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दे दिए गए हैं. असली ब्रांड के नाम पर नकली खाद्य पेय पदार्थ बेचने नहीं दिया जाएगा. यदि कोई इन्हें बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. पिछले महीने भी बागपत के सिनौली गांव में बिलसेरी की एक फेक प्लांट को सीज किया गया था. उस गोदाम मालिक के खिलाफ कार्रवाई जारी है. वहीं, इस मामले के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी व उनकी टीम को निर्देश दिया गया है कि जनपद में छापेमारी अभियान चलाया जाए. ताकि इस तरह अगर कोई भी नकली पानी की बोतलें बेच रहा है तो उस पर एक्शन लिया जाए.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News