Crime- बिहार: स्कूल जा रहा था स्टूडेंट, अचानक आए बदमाश, बाइक से ओवरटेक कर बस रूकवाया और अगवा कर ले गए

बिहार: स्कूल जा रहा था स्टूडेंट, अचानक आए बदमाश, बाइक से ओवरटेक कर बस रूकवाया और अगवा कर ले गए

बिहार के मधेपुरा में बदमाशों के हौसले बुलंद है. दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने दिन दहाड़े एक स्कूल बस को रूकवाकर इसमें बैठे यूकेजी के छात्र को अगवा कर लिया. घटना मंगलवार सुबह करीब सात बजे का है. सूचना मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. पुलिस लगातार नाकाबंदी और दबिश का दावा कर रही है, लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है. चूंकि बस में कुल 40 बच्चे सवार थे. ऐसे में सभी बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंचे हैं और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं.

परिजनों के मुताबिक अभी तब बच्चे को अगवा करने वालों की ओर से कोई फिरौती की भी कॉल नहीं आई है. उधर, पुलिस अधिकारियों का दावा है कि बदमाशों की पहचान और धरपकड़ के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए भी बदमाशों को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है. स्कूल बस में बैठे अन्य बच्चों और बस के ड्राइवर कंडक्टर ने बताया कि बदमाश हथियारों से लैस थे. अचानक से इन बदमाशों ने ओवरटेक किया और अपनी बाइक स्कूल बस के आगे लगा दी.

बंदूक के दम पर किडनैपिंग

ऐसे में स्कूल बस रोकनी पड़ी. बस के रुकते ही बदमाश हाथों में बंदूक लेकर स्कूल बस में घुस आए और बंदूक की दम पर यूकेजी के 7 वर्षीय छात्र मयंक को खींच कर उतारा और मौके से फरार हो गए. स्कूल बस के ड्राइवर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पांच बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए थे. बच्चे के पिता राजेश कुमार शाह ने पुलिस को बताया कि वह कारोबारी हैं और उनका बेटा मयंक आलमनगर स्थित कृष्णा बोडिंग स्कूल में यूकेजी का छात्र है.

करामा चौक के पास की वारदात

रोज की तरह मंगलवार को भी वह अपने घर फूलौत से स्कूल बस में सवार होकर आलमनगर स्थित स्कूल जा रहा था. जैसे ही बस करामा चौक पहुंची, दोनों बाइक पर सवार बदमाश अचानक से बस को ओवरटेक कर आगे आ गए और इस वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों के वहां से निकलते ही ड्राइवर ने मामले की जानकारी पुलिस और स्कूल प्रबंधन को दी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जिले भर में छानबीन और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर के अलावा बच्चे के एक पड़ोसी को हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News