Crime- ‘भजन-कीर्तन और डीजे बंद करो…’, जयपुर के जागरण कार्यक्रम में बवाल, चाकूबाजी में 8 जख्मी

‘भजन-कीर्तन और डीजे बंद करो…’, जयपुर के जागरण कार्यक्रम में बवाल, चाकूबाजी में 8 जख्मी

राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक मंदिर में जागरण कार्यक्रम के दौरान हुई चाकूबाजी हुई. मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हमले में 8 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें घटना के तुरंत बाद अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उनका इलाज जारी है. चाकूबाजी की ये वारदात को करणी विहार इलाके में अंजाम दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात को शरद पुर्णिमा पर कुछ लोग खीर बांट रहे थे. मंदिर में भजन कीर्तन हो रहा था. इसका एक शख्स ने विरोध किया. बोला- कीर्तन बंद करो. बस इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. शख्स का बेटा भी वहां आ गया. फिर देखते ही देखते पिता-पुत्र ने चाकूबाजी शुरू कर दी. हमले में 8 लोग घायल हो गए. उन्हें फौरन एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया गया. उधर, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, जैसे ही इस घटना की खबर फैली तो केबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा भी अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने घायलों का हाल जाना. पुलिस ने बताया- मंदिर में डीजे की धुन पर भजन कीर्तन चल रहा था. मंदिर के पास रहने वाले लोग इस शोर से परेशान हो गए. नसीब चौधरी का घर भी मंदिर के पास ही है. वो वहां पहुंचा. उसने मंदिर में मौजूद लोगों से डीजे और कीर्तन बंद करने को कहा. इस बात को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गए.

आरोपी पुलिस गिरफ्त में

नसीब और उसके बेटे ने मंदिर में मौजूद लोगों पर फिर चाकू से हमला कर दिया. जिससे कई लोग घायल हो गए. डीसीपी अमित कुमार ने कहा- दोनों आरोपी बाप-बेटा पुलिस की गिरफ्त में हैं. उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है.

क्या बताया घायलों ने?

घायलों ने बताया- हम लोग मंदिर में बैठकर भजन-कीर्तन कर रहे थे कि तभी एक शख्स ने हमें ऐसा करने से रोका. इसी बात पर हमारी उससे बहस हो गई. लेकिन वो तो गुस्से में चाकू ही ले आया. साथ में उसका बेटा भी था. दोनों ही हम लोगों पर चाकू से हमला करने लगे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News