Crime- मां के कहने पर बेटी को मारने चला था कातिल, मिला शादी का ऐसा ऑफर, पलट गया पूरा केस

Table of Contents
मां के कहने पर बेटी को मारने चला था कातिल, मिला शादी का ऐसा ऑफर, पलट गया पूरा केस

उत्तर प्रदेश के एटा से कत्ल की ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसकी स्क्रिप्ट एक फिल्म की तरह है. यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने आशिक को कत्ल की सुपारी दी. वो भी अपनी ही बेटी के कत्ल की. आशिक उसकी बेटी का कत्ल करने गया भी. लेकिन बेटी ने उसे ऐसी बात कही कि आशिक का मन बदल गया. फिर उसने बेटी की जगह उसकी मां का ही कत्ल कर डाला. महिला की हत्या में उसकी बेटी का भी हाथ रहा. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. लेकिन कत्ल की ये कहानी आपका दिमाग हिलाकर रख देगी. चलिए जानते हैं यहां विस्तार से…

एटा के नयागांव का अल्हापुर गांव. यहां 32 साल की अलका अपने पति और दो नाबालिग बेटियों के साथ रहती थी. सब कुछ सही था. मगर इसी बीच महिला और उसकी बड़ी बेटी के बीच अनबन सी रहने लगी. कारण था महिला की बेटी का दो लड़कों के साथ अफेयर था. महिला का मानना था कि दोनों ही लड़के आवारा किस्म के हैं. इसलिए वो बेटी को उनसे दूर रहने को कहती थी. लेकिन बेटी उसकी बात नहीं मानती थी.

मां ने तंग आकर दोनों लड़कों (अखिलेश और अनिकेत) के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. दोनों को पुलिस ने वार्निंग देकर छोड़ दिया. अलका को लगा कि शायद अब उसकी बेटी उन दोनों लड़कों से बात करना छोड़ देगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बेटी तब भी दोनों से बात करती थी. इसके बाद अचानक से 6 अक्टूबर को अलका की लाश जसरथपुर इलाके में मिली. महिला के पति रमाकांत ने अखिलेश और अनिकेत पर हत्या का शक जताया.

पुलिस ने मामले की जांच की लेकिन दोनों के खिलाफ कुछ भी पुख्ता सबूत नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने अलका की कॉल रिकॉर्डिंग खंगाली. उसमें उन्हें पता चला कि अलका की उसके मायके में रहने वाले सुभाष (38) से बात होती थी. उसका लंबे समय से सुभाष से अफेयर चल रहा था. सुभाष 10 साल से रेप के अन्य केस में जेल में बंद था. 7 महीने पहले ही वह सजा काटकर रिहा हुआ है. अलका लगातार उसके टच में थी. दोनों के बीच घंटों-घंटों तक फोन पर बात होती थी.

सुभाष और अलका की बेटी फरार

बिना देर किए पुलिस सुभाष की तलाश में जुट गई. लेकिन पुलिस को पता चला कि सुभाष को फरार है. पुलिस ने महिला की बड़ी बेटी के बारे में पता करने की कोशिश की. पता चला कि वो भी फरार है. इसके बाद मुखबिरों से पुलिस को एक ऐसी जानकारी हाथ लगी, जिससे पूरा केस ही पलट गया. बताया गया कि सुभाष और मृतका की बेटी दोनों देर रात नगला कलू इलाके में देखे गए हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने 10 अक्टूबर की सुबह करीब 05.52 बजे नगला कलू से सुभाष और अलका की बेटी को गिरफ्तार कर लिया.

शादी के बाद भी चला अफेयर

फिर दोनों ने जो कहानी सुनानी शुरू की उससे खुद पुलिस भी हैरत में पड़ गई. सुभाष ने बताया कि उसका अलका के साथ अफेयर था. शादी के बाद भी दोनों के बीच अफेयर चलता रहा. कुछ समय पहले अलका ने उसे बताया कि उसकी बड़ी बेटी दो लड़कों से बात करती है. इससे वो परेशान है. सुभाष ने तब अलका की बेटी को समझाया. लेकिन वो नहीं समझी. फिर अलका ने सुभाष को कहा- तुम मेरी बेटी को मार डालो. बदले में मैं तुम्हें 50 हजार रुपये दूंगी.

आगरा आ गए दोनों

सुभाष ने बताया- मैं अलका की बातों में आ गया. फिर मैंने एक दिन अलका की बेटी को अपने साथ लेकर गया. वहां मैंने उसे कहा कि मैं तुम्हें मार डालूंगा. मुझे तुम्हारी मां ने तुम्हारे कत्ल की सुपारी दी है. इसके बाद अलका की बेटी मुझसे लिपटकर रोने लगी. मुझे उस पर तरस आया और मैंने कहा कि चलो मैं तुम्हें नहीं मारूंगा. फिर मैं उसे लेकर आगरा आ गया. मैंने अलका से कहा कि मैंने उसका काम कर दिया है. मैंने अलका से 50 हजार रुपये मांगे तो वो मुझे बहानेबाजी करने लगी.

अलका ने नहीं दिए पैसे

आरोपी ने बताया- दो तीन बार कहने पर भी अलका ने मुझे पैसे नहीं दिए तो मैंने उसे सच बता दिया. कहा कि तुम अपनी बेटी को ले जाओ. इस पर अलका ने कहा कि तुम मेरे सामने मेरी बेटी को मार डालो. मैं उसी समय तुम्हें पैसे दे दूंगी. मैंने ये बात अलका की बेटी को बता दी. तब उसकी बेटी ने मुझे कहा कि अगर मैं उसकी मां को मार डालूंगा तो वो मुझसे शादी कर लेगी. बस फिर हमने अलका को मिलने के लिए बुलाया. उसके बाद उसे पीट-पीटकर अधमरा किया. फिर चुन्नी से गला घोंटकर मार डाला.

परिजनों को सौंपा शव

पुलिस के सामने अलका की बेटी ने भी ये बात स्वीकार की. फिलहाल दोनों पुलिस गिरफ्त में हैं. उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. उधर महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News