Crime- मूसेवाला मर्डर केस का मास्टरमांइड, छोटे गुरुजी के नाम से गैंग में फेमस; लॉरेंस से भी खतरनाक है छोटा भाई अनमोल बिश्नोई

मूसेवाला मर्डर केस का मास्टरमांइड, छोटे गुरुजी के नाम से गैंग में फेमस; लॉरेंस से भी खतरनाक है छोटा भाई अनमोल बिश्नोई

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और हाई प्रोफाइल बाबा सिद्दीकी किलिंग के पीछे एक ही मास्टरमाइंड का नाम सामने आया- ‘अनमोल बिश्नोई’. अनमोल लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है, जिसे गैंग में ‘छोटे गुरुजी’ और जरायम की दुनिया में ‘छोटे डॉन’ के नाम से जाना जाता है. भले ही अनमोल बिश्नोई उम्र में अपने भाई लॉरेंस से छह साल छोटा है, लेकिन जुर्म की दुनिया में इसका कद बहुत बड़ा हो चुका है. महज 25 साल की उम्र में अनमोल अमेरिका, कनाडा, अजरबैजान, यूएई, पुर्तगाल, केन्या और मेक्सिको के अलावा भारत के कई शहरों में एक हजार से जायदा शूटर्स को ऑपरेट कर रहा है.

पढ़ाई-लिखाई में अव्वल और एक शानदार बॉक्सर होने के बावजूद राजस्थान के माउंट आबू के कॉलेज में पढ़ने वाले अनमोल ने पढ़ाई छोड़ दी और अपराध की दुनिया का दामन थाम लिया. ये छोटा डॉन जेल में बंद अपने बड़े भाई उर्फ गुरुजी के इशारे पर टारगेट को निपटाने में लग गया. साल 2015 में लॉरेंस बिश्नोई के जेल जाने के बाद अनमोल ने गैंग की कमान संभाल ली. अबोहर में नौजवानों का गिरोह बनाया और लूटपाट-रंगदारी की वारदातों को अंजाम देने लगा.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की प्लानिंग की थी

अनमोल को पहली बार हथियारों और कैश के साथ फाजिल्का पुलिस ने गिरफ्तार किया. अनमोल काफी लंबे समय तक राजस्थान की जेल में रहा. जेल से बाहर आते ही अनमोल बिश्नोई ने शूटर्स की एक बड़ी टीम तैयार की और विक्की मुद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए 29 मई 2022 को मानसा में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम दे डाला. ये पहली बार था, जब अनमोल का नाम किसी हाई प्रोफाइल किलिंग में सामने आया, जिसने न सिर्फ पंजाब पुलिस बल्कि देश की कई जांच एजेंसियों को सकते में डाल दिया.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अनमोल ने अपने मामा के बेटे सचिन बिश्नोई के साथ मिलकर प्लान किया था. मामला जैसे ही तूल पकड़ने लगा वो नेपाल के रास्ते दुबई और फिर अजरबैजान होते हुए डोंकी रूट से अमेरिका पहुंच गया. अनमोल बिश्नोई और सचिन बिश्नोई दोनों ने दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाए थे. दिल्ली पुलिस ने उस पूरे गैंग को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसने उनके फर्जी पासपोर्ट बनवाए थे.

अब लॉरेंस गैंग की कमान अनमोल के हाथ में

अमेरिका पहुंचने के बाद अनमोल ने लॉरेंस गैंग की कमान अपने हाथों में ले ली. एक-एक कर अनमोल ने लॉरेंस गैंग के दुश्मन गिरोह के विकेट गिराना शुरू कर दिया और गैंग का नाम कभी सबसे खतरनाक मानी जाने वाली डी कंपनी से भी कहीं बड़ा कर दिया. एक हजार से ज्यादा शूटर्स के गैंग को ऑपरेट करने के लिए अनमोल को जरूरत थी मोटी फंडिंग की, जिसके लिए अनमोल ने पंजाब के सिंगर से लेकर हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली तक के कारोबारियों को धमकाकर करोड़ों रुपए इक्कठा किए.

2023 में अमेरिका में देखा गया था अनमोल बिश्नोई

अमेरिका में अप्रैल 2023 में अनमोल पंजाबी सिंगर करण औजला की पार्टी में नाचते हुए देखा गाया. ये अनमोल की अमेरिका में आखिरी तस्वीर थी, जो सामने आई. उसके बाद अनमोल की लोकेशन को ट्रैक करना भारतीय जांच एजेंसियों के लिए मुश्किल साबित हुआ. सरकारी दस्तावेजों पर यकीन करें तो अनमोल बिश्नोई पर अब तक 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. एक केस में जोधपुर जेल में सजा भी काट चुका है. अनमोल को अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया.

NIA ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा

साल 2023 में जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. हाल ही में NIA ने अनमोल को मोस्टवांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल किया और उस पर 10 लाख का इनाम रखा. सलमान के घर फायरिंग में पकड़े हुए आरोपियों ने बताया था कि फायरिंग के लिए अनमोल ने आदेश दिया था और उसे गुरुजी यानी लॉरेंस का ऑर्डर था. ठीक इसी तरह बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस के साथ अनमोल का नाम सामने आया. जांच में पता चला कि अनमोल शूटरों से स्नैपचैट पर बात कर रहा था.

अनमोल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी

मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में अनमोल बिश्नोई केअमेरिका से प्रत्यर्पण की पहल की है. सूत्रों के मुताबिक,अमेरिका ने भारत के साथ साझा की गई जानकारी में कहा है कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है. उन्होंने इस बारे में भारत को अलर्ट कर दिया है. जानकारों की मानें तो अनमोल का भारत प्रत्यर्पण इतना आसान नहीं है. अनमोल बेहद शातिर गैंगस्टर है और फर्जी पासपोर्ट के आधार पर लगातार देश बदलता रहता है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News