Crime- ‘मेरे मामा डॉन, मैं भी बनूंगा, जेल से आकर करूंगा दो और मर्डर…’ पुलिस के सामने हिस्ट्रीशीटर दिलखुश यादव का ऐलान

‘मेरे मामा डॉन, मैं भी बनूंगा, जेल से आकर करूंगा दो और मर्डर…’ पुलिस के सामने हिस्ट्रीशीटर दिलखुश यादव का ऐलान

बिहार के भागलपुर जिले की नवगछिया पुलिस को चर्चित रविंद्र कुमार हत्याकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर दिलखुश यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस को चौंकाने वाला बयान दिया है. उसने पुलिस को बताया कि वह बचपन से ही डॉन बनने का शौक है और वह डॉन बनकर रहेगा. उसने चुनौती देते हुआ कहा है कि वह जेल से बाहर निकलने पर दो मर्डर और करेगा. दिलखुश यादव की गिरफ्तारी के बाद नवगछिया एसपी पूरण झा ने प्रेस वार्ता कर पूरे घटनाक्रम की भी जानकारी मीडिया से साझा की है.

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर दिलखुश यादव को नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 किनारे एक होटल के पास से गिरफ्तार किया है. वह कुख्यात अपराधी छोटू यादव का भांजा है और उसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. दिलखुश के विरूद्ध थाने में हत्या के कई मामले दर्ज है. वह रंगदारी, आर्म्स एक्ट, धमकी, लूट सहित अन्य मामलों में आरोपी भी है. उसने रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर मुखिया पति कुमोदी यादव के भाई की भवानीपुर चौक पर गोली मार कर हत्या कर दी थी.

‘मुझे बचपन से ही डॉन बनने का शौक है, मैं डॉन बनकर रहूंगा’

आरोपी दिलखुश ने बीते 20 अक्टूबर को नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला में रविन्द्र कुमार की गोली मारकर हत्या की थी, जिसके बाद से ही नवगछिया पुलिस को उसकी तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी भी की जा रही थी. गिरफ्तारी के बाद अपराधी दिलखुश ने पुलिस के सामने कहा कि ‘मुझे बचपन से ही डॉन बनने का शौक है, मैं डॉन बनकर रहूंगा. मेरे मामा छोटू यादव भी डॉन हैं, जेल से बाहर आने पर दो और लोगों का मर्डर करूंगा. वह भी मेरे टारगेट में है.’

20 अक्टूबर को की थी हत्या

नवगछिया एसपी पूरण झा ने बताया कि 20 अक्टूबर को नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला में रविन्द्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर नवगछिया थाना में 2 नामजद एवं 3 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया. मामले के खुलासे के लिए गठित टीम के द्वारा सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त 2 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही थी.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

उसी क्रम में कुख्यात अपराधकर्मी दिलखुश यादव को अररिया से पीछा करते हुए रंगरा थाना क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी दिलखुश यादव ने बताया कि मृतक रविन्द्र कुमार ने जेल में उसके नाना रामरती यादव के साथ मारपीट की थी. उसने अपने मामा कुख्यात अपराधी छोटू यादव के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News