Crime- रिलेशनशिप या टॉर्चरशिप… 2 साल के ऐसा क्या करता रहा बॉयफ्रेंड, एयर इंडिया की महिला पायलट ने चुन ली मौत

Table of Contents
रिलेशनशिप या टॉर्चरशिप… 2 साल के ऐसा क्या करता रहा बॉयफ्रेंड, एयर इंडिया की महिला पायलट ने चुन ली मौत

तारीख 25 नवंबर… जगह महाराष्ट्र का मुंबई शहर… रात का समय था. एयर इंडिया की पायलट सृष्टि तुली (25) ने बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित (Srishti Tuli Suicide) को फोन लगाया. आदित्य के फोन उठाते ही सृष्टि बोली- मैं सुसाइड करने जा रही हूं. अब मैं तुम्हें कभी परेशान नहीं करूंगी. यह सुनते ही आदित्य (Aditya Pandit) घबरा गया. इससे पहले कि आदित्य कुछ बोल पाता, सृष्टि ने फोन काट दिया. आदित्य बिना देर किए सृष्टि के पवई स्थित फ्लैट पर पहुंचा, लेकिन दरवाजा बंद था.

ऐसे में उसने चाभी वाले की मदद से दरवाजा खुलवाया. अंदर जाकर देखा तो सृष्टि का शव पंखे से लटका मिला. इसके लिए उसने डेटा केबल का इस्तेमाल किया था. यह देख आदित्य के पसीने छूट गए. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सृष्टि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फिर पुलिस ने इसकी सूचना सृष्टि के परिजनों को दी. इसके बाद जो खुलासा हुआ उसने सभी के होश उड़ा दिए.

सृष्टि के परिजनों ने सारा इल्जाम आदित्य पर लगाया. बोले- आदित्य हमारी बेटी को पिछले दो सालों से परेशान कर रहा है. दोनों रिलेशनशिप में थे. बावजूद इसके वो सृष्टि को टॉर्चर देता था. सृष्टि इस कारण डिप्रेशन में चल रही थी. सृष्टि तुली के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 26 नवंबर को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज कर लिया. इसके बाद आज बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.

29 नवंबर तक हिरासत में

इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 29 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पुलिस को फ्लैट में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक, आरोप है कि आदित्य अपनी गर्लफ्रेंड को मानसिक रूप से पेरशान करता था. वह सृष्टि पर अपने तरीके से जिंदगी जीने, रहने और खाने-पीने का दबाव बनाता था. दो साल तक सृष्टि और आदित्य का ये रिश्ता चला. इस बार जब आदित्य ने सृष्टि को 12 दिन तक वॉट्सऐप पर ब्लॉक रखा तो उसने 13वें दिन आदित्य को फोन किया और कहा कि अब वह जान देने जा रही है. और उसने सुसाइड कर लिया.

कार का एक्सीडेंट

जानकारी के मुताबिक, आदित्य अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि से छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करता था. एक बार दोनों शॉपिंग के लिए गए थे. यहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई. तब आदित्य कार चला रहा था, उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया. तब गुस्से में आदित्य ने सृष्टि को कार से उतार दिया, वो भी बीच सड़क पर. और खुद वहां से चला गया. रात का वक्त था. इसलिए सृष्टि ने अपनी एक फ्रेंड से मदद मांगी. तब जाकर वो सही सलामत घर पहुंची. लेकिन फिर भी सृष्टि ने इस बात के लिए आदित्य को माफ कर दिया और रिलेशनशिप बरकरार रखा.

रेस्टोरेंट में किया जलील

एक बार दोनों रेस्टोरेंट गए. यहां दोनों ने खाने का ऑर्डर दिया. सृष्टि नॉनवेज खाती थी तो वहीं, आदित्य वेजिटेरियन था. जैसे ही सृष्टि ने नॉनवेज खाना ऑर्डर किया तो आदित्य वहां भी उससे लड़ पड़ा. उसे खरी खोटी सुनाने लगा. सबके सामने उसे जलील किया. बावजूद इसके सृष्टि ने आदित्य की बातों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया क्योंकि वो उससे बेपनाह मोहब्बत करती थी. उसे लगता था कि एक न एक दिन आदित्य जरूर सुधर जाएगा.

अपने कंट्रोल में रखना चाहता था

आरोप है कि आदित्य चाहता था कि सृष्टि सिर्फ उसकी ही बात माने. उसके कहे अनुसार चले. वो उसे अपने कंट्रोल में रखना चाहता. कहीं न कहीं देखा जाए तो सृष्टि ऐसा होने भी दे रही थी. उसे दोस्तों और घर वालों ने समझाया भी. लेकिन सृष्टि ने किसी की बात नहीं मानी. उसके सिर पर तो बस आदित्य के प्यार का भूत सवार था. लेकिन वो कहते हैं न कि बर्दाश्त की भी एक सीमा होती है. इस बार यही हुआ. आदित्य की बहन की शादी थी. सृष्टि उस शादी को अटेंड नहीं कर सकती थी. लेकिन आदित्य उस पर शादी में जाने को लेकर दबाव बनाने लगा. फिर उसने गुस्से में सृष्टि को WhatsApp पर ब्लॉक कर दिया.

13वें दिन किया सुसाइड

सृष्टि तमाम कोशिश करती रही कि आदित्य मान जाए. लेकिन जब 12 दिन तक आदित्य ने उसका नंबर ब्लॉक लिस्ट से नहीं हटाया तो सृष्टि ने उसे फोन किया और कहा कि मैं सुसाइड करने जा रही हूं. फिर सच में ही सृष्टि ने मौत को गले लगा लिया. फिलहाल मामले में जांच जारी है. इस केस में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News